ऐप पर पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एक भविष्यवाणी की है कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अफगानिस्तान के पक्ष में एक फैसला लिया है तो फिर टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। आकाश चोपड़ा ने उस सेनेरियो के बारे में बताया है, जो मेगा इवेंट में अफगानिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, “राशिद खान। मुजीब उर रहमान। नूर अहमद। अफगानिस्तान में स्पिन को जिस तरह से समझा जाता है और सिखाया जाता है, उसमें कुछ तो बात है। मिस्ट्री और क्वालिटी होती है। अगर ICC ने अफगानिस्तान के 75% मैचों को लखनऊ में शेड्यूल करने का फैसला किया, तो वे इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप के अंतिम चार में खुशी-खुशी जगह बना लेंगे।”
क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट आईपीएल 2023 के 48वें मैच के बाद आया, जो गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान के दो स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद गुजरात के लिए खेलते नजर आए। दोनों ने शानदार गेंदबाजी की और राजस्थान की आधी पारी को समेटने का काम किया। इसी से आकाश चोपड़ा प्रभावित हुए।
ये भी पढ़ेंः CSK vs MI Playing XI: IPL 2023 का सबसे बड़ा लीग मैच, चेन्नई की टीम में दिखेगा ये बदलाव?
राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट निकाले। राशिद ने आर अश्विन, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर को चलता किया। वहीं, नूर अहमद ने राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को चलता किया। इस तरह इन दोनों गेंदबाजों ने राजस्थान टीम की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 118 रनों पर ढेर हो गई। राशिद ने इस मैच में एक रन आउट भी किया था।