मोतिहारी में व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा:एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस लेगी रिमांड पर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के मिरपुर रोड में 30 अप्रैल को किराना सामना के होलसेल व्यवसाई 60 वर्षीय चंद्र भूषण प्रसाद केसरी हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यवसाई के हत्या में शामिल अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यवसायी ने बताया की लहना का पैसा नहीं देने की नियत से किया गया था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पुरा मामला
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल निवासी किराना सामान के होलसेल व्यवसाय चंद्र भूषण प्रसाद केसरी 29 अप्रैल को लहना की वसूली करने के लिए ढाका के व्यवसाय अभिषेक झा के यहां गया था, जिसके बाद उसका शव 30 अप्रैल की सुबह चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर सड़क किनारे झारी से बरामद हुआ था। जिसके बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठत कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, इस दौरान एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। इस बीच टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चंद्र भूषण आखरी बार अभिषेक के पास देखा गया था। जिसके बाद अभिषेक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर उसके गाड़ी का जांच किया, तो उसके गाड़ी में खून का धब्बा मिला, जिसे फॉरेंसिक जांच में भेजने के बाद पता चला की चंद्रभूषण का है। उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अभिषेक झा को पुलिस लेगी रिमांड पर
एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया की किराना के होलसेल व्यवसाई चंद्र भूषण केसरी हत्या कांड का मुख्य सरगना अभिषेक झा को रिमांड पर लिया जाएगा, फिर जा कर हत्या में कौन कौन शामिल था, इसका खुलासा होगा।
यह भी पढ़े
मोतिहारी पुलिस ने दो गांजा तस्कर को धर दबोचा
तेरी मंद मंद मुसकनिया पर बलिहार राघव जी
ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक से 8 लाख की छिनतई