पटना में आज भी चला प्रशासन का बुलडोजर:न्यास बोर्ड की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त

पटना में आज भी चला प्रशासन का बुलडोजर:न्यास बोर्ड की जमीन को किया अतिक्रमण मुक्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सैकड़ों की संख्या में तैनात थे पुलिसकर्मी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित वेद विद्यालय के पास दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। आज अंतिम चरण में पुलिस बल का इस्तेमाल करते हुए पटना मुंसिपल कॉरपोरेशन ने बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए न्यास बोर्ड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
हालांकि कब्जे मालिक का कहना है कि वह कई वर्षों से यहां रहे हैं एवं यह मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन था एवं स्टे आर्डर मिला हुआ था। लेकिन फिर भी मेरे वकील के आने के बावजूद और हाई कोर्ट कोर्ट के स्टे आर्डर दिखाने के बाद भी पुलिस ने आज फोर्स की मदद से मेरे घर और दुकान को ध्वस्त कर दिया।

बैरिकेटिंग कर यातायात को रोका गया

अतिक्रमण क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती सैकड़ों की संख्या में है जहां पर पुरुष पुलिस अधिकारी एवं सिपाही महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है। स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं लेकिन पुलिस भर उन्हें रोकने का काम कर रही है। वहीं आसपास मौजूद खड़े हुए लोगों को भी पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है। बैरिकेटिंग करके आम गाड़ियों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है।

28 अप्रैल को जारी किया गया था नोटिस

यह कार्य 3 दिनों से किया जा रहा है। अब तक इसमें 25 से भी ऊपर घरों को तोड़ दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से 28 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था। घर खाली नहीं करने के बाद इनके घरों पर आज बुलडोजर चला दिया गया।
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अब तक 25 से भी अधिक कब्जाधारियों के निर्माण को ध्वस्त किया गया। मंदिर की कुल जमीन करीब 14 कठ्ठा है। इनमें करीब 10 कठ्ठा पर पक्का और कच्चा अतिक्रमण है। जिसे हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़े

बिहार: अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से करोड़ों की ठगी, जांच के लिए दरभंगा पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच

मोतिहारी में व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा:एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस लेगी रिमांड पर

मोतिहारी पुलिस ने दो गांजा तस्कर को धर दबोचा

तेरी मंद मंद मुसकनिया पर बलिहार राघव जी

ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक से 8 लाख की छिनतई

The Kerala Story BO Collection Day 1: अदा शर्मा की फिल्म को मिली दमदार ओपनिंग, पहले दिन कमाये इतने करोड़

Leave a Reply

error: Content is protected !!