ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लगातार दूसरे आईपीएल सीजन में भी फ्लाफ रहा है, ऐसे में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान पूर्व चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत हिटमैन पर भड़क गए। उन्होंने रोहित शर्मा को अपना नाम बदलने की हिदायत दी और साथ कहा कि अगर वह एमआई के कप्तान होते तो रोहित को प्लेइंग इलेवन में भी ना रखते। आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा के बल्ले से 14 मैचों में 19.14 की औसत के साथ 268 रन निकले थे जिसमें वह एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। वहीं आईपीएल 2023 में अभी तक खेले 10 मैचों में रोहित ने 18.40 की औसत से 184 रन बनाए हैं।
LSG ने हार्दिक को बना दिया ‘कुंभकर्ण’ और क्रुणाल को ‘रावण’, ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म तलाशने के लिए बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया, मगर वह फिर भी सफल नहीं हो पाए। रोहित शर्मा सीजन में लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ऐसे में कमेंट्री कर रहे कृष्णम्माचारी श्रीकांत भड़क गए।
भारतीय पूर्व चयनकर्ता ने कमेंट्री के दौरान कहा ‘रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर ‘नो हिट शर्मा’ करना चाहिए, अगर मैं MI का कप्तान होता तो मैं उसे प्लेइंग 11 में भी नहीं खिलाता।’
‘7000 रन महज एक उपलब्धि; मेरे लिए फैमिली…’, दिल्ली के स्टेडिम में इमोशनल हुए कोहली
रोहित शर्मा के नाम इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह इस रंगारंग लीग में 16वीं बार खाता खोलने में नाकाम रहे। इस लिस्ट में रोहित ने दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और मंदीप शर्मा को पछाड़ा है जो 15-15 बार 0 पर आउट हुए हैं।
विराट कोहली का नाम लिए बिना नवीन उल हक ने साधा निशाना? गौतम गंभीर का कमेंट हुआ वायरल
रोहित को आउट करने के लिए धोनी ने बिछाया था जाल
कैमरून ग्रीन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो पहली दो गेंदों पर उन्हें कोई रन नहीं मिला। रोहित रन बनाने को बेताब थे और गेंद थोड़ा रुक कर भी आ रहा था। ऐसे में धोनी ने पहले ही भांप लिया था कि वह कदमों का इस्तेमाल कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करेंगे। रोहित ऐसा करते इससे पहले धोनी ने विकेट के करीब खड़े होने का फैसला किया। ऐसे स्थिति में दीपक चाहर की अगली गेंद पर रोहित ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया और वह धोनी के जाल में फंस गए। गेंद उनके बैट पर आई नहीं और ग्लव्स पर लगकर रविंद्र जडेजा के हाथों में गई।