GT vs LSG IPL 2023 Bizarre IPL incident as ball hits stumps but bails stay on

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दो विकेट पर 227 रन बनाए। टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद 94, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 81 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साहा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 गेंद में 142 रन की साझेदारी हुई। साहा 43 गेंद में 81 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। कप्तान हार्दिक पांड्या खेलने के लिए उतरे और दूसरी ही गेंद पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस भी एक बार को विश्वास नहीं कर सके। 

आवेश खान के ओवर की तीसरी गेंद को हार्दिक ने खेला लेकिन वह मिस कर गए और गेंद उनके पैड से लगने के बाद स्टंप से जाकर टकराई। लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरी। स्टंप की लाइटें भी ऑन हुई, लेकिन ना तो बेल्स हिली और ना ही उसकी लाइट जली। जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी ये देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 15 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। 

शुभमन गिल ने उड़ाए लखनऊ सुपर जाएंट्स के छक्के, बना दिया रिकॉर्ड

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दो विकेट पर 227 रन बनाए।

गिल ने 51 गेंद में दो चौकों और सात छक्कों से नाबाद 94 रन की पारी खेलने के अलावा साहा (43 गेंद में 81 रन, 10 चौके, चार छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करके टाइटंस को आईपीएल में उसके सर्वश्रेष्ठ स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान हार्दिक पंड्या (25) और डेविड मिलर (नाबाद 21) ने भी उपयोगी योगदान दिया। टाइटंस का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर छह विकेट पर 207 रन था जो उसने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बनाया था।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!