ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 41 गेंद में 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की प्रशंसा विराट कोहली ने भी की। हालांकि विकेटकीपिंग करने के लिए जब वह मैदान पर पहुंचे तो उनके टीम के साथ हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी उन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए, क्योंकि जल्दबाजी में वह उलटा ट्राउजर पहनकर फील्डिंग के लिए उतर गए थे।
गुजरात टाइटंस ने गिल (51 गेंद में नाबाद 94, दो चौके, सात छक्के) और साहा के बीच (43 गेंद में 81 रन, 10 चौके, चार छक्के) के बीच पहले विकेट की 12.1 ओवर में 142 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 227 रन बनाए थे जो टीम का आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है। लखनऊ की पारी की शुरुआत से पहले गुजरात ने शुभमन गिल की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अल्जारी जोसेफ को मैदान पर उतारा। उसके बाद गर्मी ज्यादा होने की वजह से साहा की जगह केएस भरत को उतारने वाले थे। लेकिन अंपायर ने मना कर दिया, जिसके कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और साहा को जल्दबाजी में जर्सी बदलनी पड़ी और इस वजह से वह उलटा ट्राउजर पहनकर मैदान पर उतर गए।
साहा की जर्सी देख हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और डिकॉक खुद को हंसने से रोक नहीं सके। हालाकि, साहा को सिर्फ दो ओवरों के लिए फील्डिंग करना पड़ा क्योंकि गुजरात ने जल्द से जल्द सब्सिट्यूट के लिए बोला था। साहा दर्द में भी थे।
राशिद खान के आगे चीते की फुर्ती भी हो जाए फेल, कोहली भी रह गए दंग; लपका आईपीएल 2023 का सबसे शानदार
गुजरात के 11 मैच में आठ जीत से 16 अंक हो गए है जिससे उसका प्ले ऑफ में जगह बनाने का दावा काफी मजबूत हो गया है। लखनऊ की टीम 11 मैच में 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। टाइटंस के 228 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स की टीम क्विंटन डिकॉक (70) के अर्धशतक और काइल मायर्स (48) के साथ उनकी पहले विकेट की 88 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। डिकॉक और मायर्स के अलावा आयुष बडोनी (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। मोहित ने टाइटंस की ओर से 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया।