ऐप पर पढ़ें
जोस बटलर की 95 रन की आक्रामक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 30 गेंद में 54 और फिर कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 138 रन की साझेदारी की। सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ लगातार चौथी अर्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के लगाए। सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाए, इसके साथ वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल 2023 में संजू सैमसन का ये तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 38 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ आईपीएल में संजू सैमसन के 114 छक्के हो गए हैं और वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का नाम सबसे आगे हैं। उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 232 छक्के लगाए हैं। दिनेश कार्तिक 131 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऋषभ पंत ने 123 छक्के लगाए हैं। केएल राहुल के नाम 109 छक्के हैं और डिकॉक के नाम 105 हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने हैरी ब्रूक को लगाई लताड़, भारतीय फैंस को चुप कराने वाले बयान पर हुए सख्त
आईपीएल में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक छक्के
232 – धोनी
131 – कार्तिक
123 – पंत
114 – सैमसन
109 – राहुल
105 – क्विंटन डिकॉक
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 214 रन बनाये। सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाये।