रघुनाथपुर के मुरारपट्टी में दो गुटों में हुए मारपीट में एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, आधा दर्जन हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी या यूं कहें तो वैश्य के बारी गांव को जाने वाले रास्ते मे दो गुटों से जुटे विभिन्न गांवों के युवकों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल हुए है और दोनो तरफ से हुए मुकदमे में एक दर्जन आरोपित बनाए गए है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से चार तो दूसरे पक्ष से दो युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेज दी।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मुरारपट्टी गांव निवासी महेश पटेल के डेरा पर तीन चार गांव के दो गुटों के दर्जन भर लड़के जुटकर मारपीट करने लगे.सूचना पाकर तुरंत पहुची पुलिस ने छह को अपने कब्जे में लेकर थाने आई और दोनो पक्षो के लिखित
शिकायत पर केस बनाकर छह को रविवार की सुबह जेल भेज दिया।गिरफ्तार होकर जेल जाने वालों में चंदन यादव व इंद्रजीत यादव रघुनाथपुर निवासी, नरहन निवासी माया गोंड, हरपुर निवासी सतीश पटेल,मुरारपट्टी निवासी अमित पटेल व राजन पटेल का नाम शामिल है।मालूम हो कि सभी आरोपितो में अधिकांशतः शराब कारोबार से जुड़े है।