Wriddhiman Saha reveals story behind wearing trousers other way around in GT vs LSG IPL 2023 match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

रविवार शाम गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान उस समय हास्यपद घटना घटी जब फील्डिंग के दौरान जल्दबाजी के चक्कर में जीटी के विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा अपना ट्राउजर उलटा पहनकर मैदान पर उतर गए थे। मैदान पर एंट्री करते ही सारा को इसका अहसास हो गया था, मगर समय ना होने के कारण वह उलटे ट्राउजर के साथ ही फील्डिंग करने लगे। अब उन्होंने इस उलटे ट्राउजर के पीछे की असली कहानी बताई है। इसका वीडियो आईपीएल के अधिकरिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।

क्या फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पड़ी फूट? बाबर आजम ने दिया मोहम्मद रिजवान- इमाम-उल-हक के विवाद पर जवाब

ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के साथ 81 रनों की तूफानी पारी खेली थी। गुजरात के लिए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा ठोका गया सबसे तेज अर्धशतक है। इस पारी के दौरान साहा को इंजरी हुई थी जिस वजह से वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतर रहे थे।

IPL 2023 में बना अनोखा रिकॉर्ड, 10 देशों के खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच; देखें पूरी लिस्ट

केएस भरत ने वीडियो में बताया कि साहा की जगह पहले वो विकेट कीपिंग करने मैदान पर उतर रहे थे, मगर अंपायर ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। जब यह घटना घटी तो साहा ड्रेसिंग रूम में खाना खाकर दवाई लेने वाले थे और साथ ही उनकी निडलिंग हो रही थी। ऐसे में जल्दबाजी के चक्कर में साहा ने ट्राउजर उलटा पहन लिया और दो ओवर उसी में खेले।

KKR vs PBKS Probable Playing XI: केकेआर की टीम से कटेगा सुनील नरेन का पत्ता? जानें कैसी होगी पंजाब की प्लेइंग XI

दो ओवर के बाद जब साहा ठीक महसूस नहीं कर रहे थे तो केएस भरत ने बतौर सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी मैदान पर साहा की जगह कदम रखा।

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल (94) की शानदार पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 227 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 ही रन बना पाई थी। गुजरात टाइटंस ने यह मैच 56 रनों के बड़े अंतर से जीता था।

पहले 100 ODI मैचों तक रनों के मामले में बाबर आजम के आस-पास भी नहीं विराट कोहली, विव रिचर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

इस जीत के साथ जीटी प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। 11 मैचों में यह उनकी 8वीं जीत है और उनके पास अब 16 अंक है। यहां से एक मैच जीतते ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!