Anil Kumble questions KKR captain Nitish Rana strategy after Shardul Thakur did not bowl even one over

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कप्तान नितीश राणा ने गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। ईडन गार्डन्स में हो रहे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी लेकिन पंजाब की पारी के दौरान वह सिर्फ फील्डिंग करते हुए नजर आए। क्योंकि कप्तान नितीश राणा ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन शार्दुल को गेंद नहीं थमाई। भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने नीतीश राणा की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह काफी अजीब था कि शार्दुल ने एक भी ओवर नहीं फेंका।

अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर कहा, ”वह शायद ओवल में अपने रन अप को मार्क कर रहा होगा। उसे एक ओवर भी नहीं मिला, जोकि बहुत अजीब है। वह क्वालिटी गेंदबाज है। हां, वह रन देता है लेकिन उसके पास विकेट हासिल करने की क्षमता भी है। 20 ओवरों में, उसे मत दो कि वह एक-दो ओवर नहीं फेंक सकता।”

एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर बोले सुरेश रैना,’वो कह रहे हैं मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और….’

मैच की बात करें तो वरूण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी के बावजूद पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक और निचले क्रम के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट पर 179 रन बनाए।

रोहित शर्मा की फॉर्म पर मुंबई का खेमा क्या सोचता है, कैमरन ग्रीन ने बताई अंदर की बात

धवन ने 47 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 57 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। शाहरूख खान (आठ गेंद में नाबाद 21), हरप्रीत बरार (नौ गेंद में नाबाद 17) और ऋषि धवन (11 गेंद में 19 रन) ने अंत में तेजतर्रार पारियां खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के करीब पहुंचाया। चक्रवर्ती (26 रन पर तीन विकेट) और हर्षित (33 रन पर दो विकेट) ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब को बड़ी साझेदारियां करने से रोका। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!