IPL 2023 Orange Cap Top 5 contenders not changed but Varun Chakaravarthy came in top 5 of Purple Cap Holder list

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप की रेस में सोमवार 8 मई को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जो खिलाड़ी अब तक टॉप 5 में रहे हैं, वही खिलाड़ी इस मैच के बाद भी हैं। हालांकि, पर्पल कैप की रेस में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है, क्योंकि एक नए खिलाड़ी की एंट्री इस लिस्ट में हो गई है। आईपीएल 2023 के पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में अब केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आ गए हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की। 

आईपीएल 2023 ऑरेंज की बात करें तो शीर्ष पर 511 रनों के साथ आरसीबी के ओपनर फाफ डुप्लेसिस हैं। दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 477 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरा नाम गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल का है, जो 11 मैचों में 469 रन बना चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने अब तक 458 रन बनाए हैं और वे लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली 419 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। 

IPL 2023 Orange Cap Full List के लिए क्लिक करें 

511 रन – फाफ डुप्लेसिस

477 रन – यशस्वी जायसवाल

469 रन – शुभमन गिल

458 रन – डेवन कॉनवे

419 रन – विराट कोहली 

वहीं, अगर बात आईपीएल 2023 के पर्पल कैप की रेस की करें तो टॉप में एंट्री वरुण चक्रवर्ती की हो गई है, जिन्होंने केकेआर के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 17 विकेट निकाले हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी 19 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। गुजरात टाइटन्स के ही स्पिनर राशिद खान ने भी इतने ही विकेट निकाले हैं, लेकिन इकॉनमी रेट शमी का अच्छा है। तीसरे नंबर पर सीएसके के पेसर तुषार देश पांडे हैं, जो 19 विकेट निकाल चुके हैं। मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयुष चावला ने 17 विकेट निकाले हैं। 

IPL 2023 पर्पल कैप की फुल लिस्ट के लिए क्लिक करें

19 विकेट – मोहम्मद शमी 

19 विकेट – राशिद खान 

19 विकेट – तुषार देशपांडे 

17 विकेट – पीयुष चावला

17 विकेट – वरुण चक्रवर्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!