MI vs RCB Playing XI: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 54वां मैच खेला जाएगा। ये मैच एक तरह से रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली भी होगा। अक्सर दोनों के बीच दमदार मुकाबले देखे जाते हैं। पिछला मैच इस सीजन में आरसीबी ने जीता था, लेकिन अब बारी मुंबई की होगी। दोनों टीमें इस समय एक जैसी स्थिति में हैं। कोई भी टीम मुकाबला जीतेगी तो सीधे प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुंच जाएगी। ऐसे में मैच खास होगा और आप जान लीजिए कि मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। दोनों टीमों में कुछ बदलाव नजर आएंगे।
सबसे पहले बात मेजबान मुंबई इंडियंस की करते हैं, जिसने अब तक 4 में 2 मैच यहां गवाए हैं। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ टीम यहां अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है, लेकिन देखना ये होगा कि टीम का प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन कैसा होगा? दो बदलाव नजर आ रहे हैं। जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जॉर्डन खेलते हुए नजर आ सकते हैं और तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का पूरी संभावना है। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसी विदेशी गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और अरशद खान
वहीं, अगर बात आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की करें तो केदार जाधव को मौका मिल सकता है, जो मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बैटर होंगे। दिनेश कार्तिक का बल्ला चल नहीं रहा है। वे भी इसमें खेलेंगे, लेकिन आगे उनका पत्ता कट सकता है। सुयश प्रभुदेसाई और अनुज रावत में से कोई एक ही खेलता नजर आएगा। गेंदबाजी में कोई बदलाव नजर आने की गुंजाइश नहीं है। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कर्ण शर्मा नजर आ सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज