ऐप पर पढ़ें
कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन चाहिए, तो नोकिया का अपकमिंग फोन आपके लिए हो सकता है। दरअसल, नोकिया 11 मई को अपने नए फोन के तौर पर Nokia C22 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि कंपनी पहले ही फोन को फरवरी में चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में लॉन्च कर चुकी है। Nokia C22 में 6.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। यह एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर तीन दिन तक चलती है। Nokia C22 में वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 बिल्ड है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए नोकिया ने घोषणा की कि वह दो दिनों में भारत में Nokia C22 लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन एआई पावर्ड कैमरे और तीन दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। हालांकि, ब्रांड ने स्मार्टफोन की भारतीय कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।
यूरोप में इतनी है Nokia C22 की कीमत
नोकिया C22 ने नोकिया C32 के साथ फरवरी में यूरोप में डेब्यू किया था। जहां फोन की शुरुआती कीमत EUR 109 (लगभग 9,500 रुपये) है। कंपनी ने इसे चारकोल, पर्पल और सैंड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
धूम मचाने आया चमकीली डिजाइन वाला 5G फोन, इसमें 64MP कैमरे और 8GB रैम
नोकिया C22 की खासियत
कहा जा रहा है कि फोन के भारतीय वेरिएंट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन, यूरोप में लॉन्च हुए मॉडल के समान ही होंगे। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आएगा और एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस (720×1600 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर यूनिसॉक SC9863A प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा।
नया मॉडल आने से पहले ₹16,000 सस्ता हुआ यह धांसू 5G फोन, इतनी रह गई कीमत
फोटोग्राफी के लिए, नोकिया C22 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए, स्मार्टफोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए इसे IP52 रेटिंग मिली है।