इंतजार खत्म, Google IO 2023 इवेंट बस अब से कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है। इस बार गूगल अपने इवेंट में ढेर सारे प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। कहा जा रहा है कि इवेंट में कंपनी, अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, टैबलेट समेत नया पिक्सेल फोन और बहुत कुछ लॉन्च करेगी। इवेंट में नए एंड्रॉयड ओएस और चैटजीपीटी के कॉम्पीटिटर गूगल बार्ड के बारे में भी कुछ घोषणा की जा सकती है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से इवेंट में कंपनी कुछ नए हार्डवेयर शोकेस कर रही है और पिछले साल कंपनी ने Google Pixel 6a को लॉन्च किया था।
ऐसे देखें लाइव इवेंट
अगर आप इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो गूगल IO इवेंट भारत में 10 मई को रात 10:30 बजे शुरू होगा। लाइव इवेंट आप गूगल के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव देख सकते हैं।
Google IO 2023 में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ
Google Pixel 7a
गूगल ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि गूगल पिक्सेल 7ए भारत में 11 मई को फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। फोन पिक्सेल 7 सीरीज के समान दिखता है, यानी इसमें पीछे के कैमरों के लिए एक होरिजॉन्टल बार और और सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल कटआउट है। फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले और कंपनी का टेंसर G2 प्रोसेसर होगा। इसकी अनुमानित कीमत 45,000 रुपये है।
धूम मचाने आया चमकीली डिजाइन वाला 5G फोन, इसमें 64MP कैमरे और 8GB रैम
Google Pixel Fold
गूगल का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन, Pixel Fold, गूगल IO 2023 में भी लॉन्च होगा। फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड सीरीज से देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन में अंदर की तरफ 7.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और बाहर की तरफ 5.8 इंच का एमोलरेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 48 इंच का ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन 4500 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। फोन की कीमत 1.45 लाख रुपये के लगभग हो सकती है।
नया मॉडल आने से पहले ₹16,000 सस्ता हुआ यह धांसू 5G फोन, इतनी रह गई कीमत
Google Pixel Tab
गूगल ने सबसे पहले पिक्सेल टैबलेट को पिछले साल शोकेस किया था, और अब इवेंट में हमें इसकी सेल डिटेल्स मिल सकती है। टैबलेट के गूगल के टेंसर G2 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि टैब में 2560×1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 10.9 इंच का आईपीएस डिस्प्ले हो सकता है। पिक्सेल टैबलेट के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है। इसकी कीमत शुरुआती कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है।
अन्य लॉन्च
गूगल अपने नेस्ट होम लाइनअप के तहत कुछ नए प्रोडक्ट भी इवेंट में शोकेस कर सकता है। कंपनी बार्ड एआई चैटबॉट के बारे में भी कुछ घोषणा कर सकती है, जो वर्तमान में चुनिंदा देशों में चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल ने कहा है कि बार्ड को क्रोम में शामिल किया जाएगा ताकि उपयोगकर्ता जनरेटिव एआई की पावर का लाभ उठा सकें।