काशी नगरी में पहुचें ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,9.5.23, आज 9 मई दिन मंगलवार को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज दो दिवसीय प्रवास हेतु काशी पधारे। उक्त जानकारी देते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज वायुमार्ग से विलासपुर से चलकर प्रयागराज पहुचें।वहां से सड़क मार्ग से चलकर असी घाट पर पहुंचें।असी पर सन्तों व भक्तों की भारी भीड़ ने शंख ध्वनि के उद्घोष व जयकारे के साथ पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का दिव्य स्वागत किया।
असी घाट से जलमार्ग से केदारघाट के पहले शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुचें महाराजश्री ने श्रीविद्यामठ पहुचकर भक्तों को दर्शन व आशीष प्रदान किया।संतों,भक्तों व वैदिक आचार्यों द्वारा पूज्य महाराजश्री के चरणपादुका का पूजन किया गया।अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पूज्य महाराजश्री विभिन्न धार्मिक व मांगलिक अनुष्ठानों में सम्मलित होंगे साथ ही काशीवासियों व भक्तों को दर्शन व आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।
*शंकराचार्य सन्देश प्रसारण महाअभियानम व धर्मप्रेमी मंगलानुष्ठानं कार्यक्रम कल सायं 5 बजे श्रीविद्यामठ में आयोजित*
पूज्य महाराजश्री के स्वागत व वंदन में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-पूर्णम्बा दीदी जी,शारदम्बा दीदी जी,गिरीश चन्द्र तिवारी,कीर्ति हजारी शुक्ला,सौरभ हजारी शुक्ला,सुनील शुक्ला,रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरी,यतींद्र चतुर्वेदी,अनुराग दुबे,अमित तिवारी,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,किशन जायसवाल,अजय सिंह,रविन्द्र मिश्रा,शिवाकांत मिश्रा,रामचन्द्र सिंह,लता पाण्डेय आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे। सजंय पाण्डेय-प्रेस प्रभारी(काशी)
परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज।