best budget smartphone deal on poco c50 in flipkart sale here is the new price – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

अगर किसी को फीचर फोन से स्मार्टफोन पर स्विच करना है या फिर किसी सेकेंडरी स्मार्टफोन की तलाश है, तो ज्यादा क्यों खर्च करना। बंपर डिस्काउंट के चलते केवल 5,499 रुपये में Poco का धांसू बजट फोन आपका हो सकता है। इतनी कम कीमत पर आमतौर पर यूजर्स को फीचर्स से समझौता करना पड़ता है लेकिन Poco C50 के साथ ऐसा नहीं है। इस बजट डिवाइस को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और यह फ्लिपकार्ट पर बेस्टसेलर बन गया है।

शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर इन दिनों Big Saving Days Sale चल रही थी, जिसका आज आखिरी दिन है। सेल में ढेरों डिवाइसेज पर छूट मिल रही है लेकिन Poco C-सीरीज के धांसू फोन Poco C50 पर मिल रहे डिस्काउंट ने सबका ध्यान खींचा है। इस डिवाइस पर बड़ा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही बैंक ऑफर्स के जरिए इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। पुराना फोन एक्सचेंज करें तो इसे और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। 

पोको ने लॉन्च किया ‘मिडरेंज सेगमेंट का किंग’ Poco F5, पहली सेल में बंपर डिस्काउंट

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Poco C50

बजट डिवाइस की भारतीय मार्केट में कीमत 8,999 रुपये है, जो इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस मॉडल को 5,749 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर 36 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन के लिए Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है और इसकी कीमत 5,500 रुपये से भी कम रह जाएगी। 

Paytm Wallet और अन्य चुनिंदा विकल्पों के जरिए भुगतान करने पर भी अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन के लिए पुराना डिवाइस एक्सचेंज करना चाहें तो 5,200 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा अलग से मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसे कंट्री ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

Poco का नया फोन, कम कीमत में 108MP कैमरा और धांसू परफॉर्मेंस

ऐसे हैं Poco C50 के स्पेसिफिकेशंस

पोको के इस बजट फोन में 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलता है। Poco C50 के रियर पैनल पर 8MP प्राइमरी और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 5MP कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस की बड़ी 5000mAh बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला फोन Android 12 Go के साथ ऑप्टिमाइज्ड अनुभव देता है। Mediatek Helio A22 वाले फोन में 3GB तक रैम मिलती है और इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!