ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने अपने पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के साथ सैमसंग और ऐपल जैसे ब्रैंड्स के बीच पहचान बनाई है और अब कंपनी Nord-लाइनअप का सस्ता फोन लॉन्च करने को तैयार है। अमेरिकी मार्केट में OnePlus का नया 5G फोन बेहद कम कीमत पर उतारा जाएगा और इसे FCC सर्टिफिकेशन मिल गया है। डिवाइस के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस भी पहले ही सामने आ गए हैं।
नया वनप्लस बजट डिवाइस FCC वेबसाइट पर दो मॉडल नंबर्स के साथ दिखा है, जो इसके अलग-अलग वेरियंट्स हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन के मॉडल नंबर्स- CPH2513 और CPH2515 सामने आए हैं। इन वेरियंट्स के बीच अंतर सिंगल सिम और डुअल सिम का सपोर्ट है। MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नया OnePlus Nord N30 5G भारतीय मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके OnePlus Nord CE 3 Lite का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इसके कुछ की-डीटेल्स भी कन्फर्म हो गए हैं।
OnePlys 11, OnePlus 11R और OnePlus 10 Pro तीनों पर डिस्काउंट, कौन सा सबसे सस्ता?
ढेरों 5G बैंड्स को सपोर्ट करेगा Nord N30 5G
अमेरिका में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए FCC सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य होता है और इससे पता चलता है कि डिवाइसेज से कितना इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है। पक्का किया जाता है कि डिवाइसेज फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन की ओर से तय रेडिएशन लिमिट का ध्यान रखें। लिस्टिंग से पता चला है कि नए वनप्लस फोन में n2, n5, n12, n71, n77 और n78 जैसे कई 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा।
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में भी दिखा था फोन
FCC वेबसाइट से पहले OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में भी दिखा था, जहां से अमेरिकी मार्केट में इसके लॉन्च की बात सामने आई थी। कन्फर्म हो गया है कि इस फोन में 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जाएगा और यह फोन FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी के अलावा Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 मिल सकता है।
OnePlus के तगड़े फोन पर सबसे बड़ी डील, MRP से 28,000 रुपये तक सस्ते में खरीदें
ऐसे होंगे Nord N30 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए OnePlus स्मार्टफोन में 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस की 8GB LPDDR4x रैम को खास वर्चुअल रैम फीचर के साथ बढ़ाया जा सकेगा। इसका 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज भी बढ़ाने का विकल्प मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP कैमरा मिल सकता है। अमेरिका में लॉन्च होने वाले डिवाइस में भारतीय वेरियंट के मुकाबले कुछ स्पेसिफिकेशंस अलग हो सकते हैं।