google pixel 7a price and offers in india leaked on flipkart ahead of launch – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

लंबे वक्त से यूजर्स भारतीय मार्केट में गूगल के अगले अफॉर्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है। Google I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी की घोषणा से पहले ही भारत में Pixel 7a की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी सामने आ गई है। गूगल अपने बड़े इवेंट में इस फोन के अलावा Pixel Fold और Pixel Tablet भी लॉन्च करने वाली है। 

भारत में Pixel 7a का लॉन्च 11 मई, गुरुवार को होना है लेकिन पहले ही इस फोन की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स दोनों लीक हो गए हैं। पिछले Google Pixel फोन्स की तरह इन्हें भी भारत में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट बैनर से ही इस फोन की शुरुआती कीमत लीक हुई है और पता चला है कि इसे चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। फ्लिपकार्ट से बैनर हटा लिया गया है लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

बीच से मुड़ जाएगा Google का नया फोन, कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस से उठाया पर्दा

इतनी होगी Google Pixel 7a की कीमत

सामने आए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि भारत में Google Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये होगी। HDFC बैंक कार्ड्स की मदद से यह फोन खरीदने पर 4,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा, जिसके बाद इसे 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में भी इसपर 4,000 रुपये कि अतिरिक्त छूट का फायदा मिल जाएगा। 

पिक्सल स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को Fitbit Inspire 2 या फिर Pixel Buds A खरीदने पर खास ऑफर्स दिए जाएंगे। इन दोनों वियरेबल्स को ग्राहक 3,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकेंगे। लीक्स स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि यह अफॉर्डेबल फोन सी, चारकोल और वाइट कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। 

बेस्ट एंड्रॉयड फोन पर बड़ा डिस्काउंट, 15 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है Pixel 7

ऐसे हैं Pixel 7a के स्पेसिफिकेशंस

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो Pixel 7a में 6.1 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Pixel 7 सीरीज में मिलने वाला Tensor G2 चिप दिया गया है। फोन में 64MP मेन कैमरा सेंसर के अलावा 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 13MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दिनभर चलने वाली बड़ी बैटरी वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी। Pixel 7a के साथ कंपनी 8x तक Super Res Zoom और लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स भी देने वाली है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!