ऐप पर पढ़ें
Google I/O 2023 इवेंट में कंपनी ने पिक्सेल 7a और पहले फोल्डेबल फोन के साथ पहला टैब Pixel Tablet भी लॉन्च किया। पिक्सेल टैबलेट कई यूनिक फीचर्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह पहला टैब है, जिसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से आप अपने फोन का कंटेंट टैब में देख सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे टीवी में किया जा सकता है। टैबलेट बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ था है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
गूगल पिक्सेल टैबलेट को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। पिक्सेल टैब का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज पैक करता है और इसकी कीमत $499 (लगभग 40,900 रुपये) है। टैबलेट के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $599 (लगभग 49,100 रुपये) है। इसे तीन कलर ऑप्शन- पोर्सिलेन, रोज और हेजल में लॉन्च किया गया है।
आ गया Google का पहला फोल्डेबल फोन, साथ में Pixel Watch मुफ्त दे रही कंपनी
टैब में 11 इंच डिस्प्ले और 8GB रैम
पिक्सेल टैबलेट में 11 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है, जिसके चारों ओर थोड़े मोटे बेजेल हैं। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सेल है और यह 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी प्रदान करता है। टैबलेट में गूगल की टाइटन एम2 चिप के साथ Tensor G2 प्रोसेसर है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए टैब में f/2.0 अपर्चर और 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। रियर में 8 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है।
फुल चार्ज में लगभग 12 घंटे का बैकअप
गूगल टैबलेट में क्वाड स्पीकर और तीन माइक्रोफोन हैं। इसमें पिक्सेल स्पीकर डॉक के लिए भी सपोर्ट मिलता है, जो टैब के लिए एक स्टैंड और चार्जिंग पोर्ट का भी काम करता है, जो टैबलेट को हर समय चार्ज रखता है। टैबलेट में 27Wh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह लगभग 12 घंटे तक चलता है। टैबलेट में 18W चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
8GB रैम के साथ Google Pixel 7a लॉन्च, पूरे ₹4000 सस्ता मिलेगा फोन
क्रोमकास्ट सपोर्ट वाला पहला टैबलेट
पिक्सेल टैबलेट वाई-फाई 6, डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5.0GHz), ब्लूटूथ 5.2, अल्ट्रा-वाइडबैंड रेडियो चिप आदि को सपोर्ट करता है। टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। गूगल का दावा है कि पिक्सेल टैब को 50 से अधिक गूगल ऐप्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है। टैबलेट मल्टीपल यूजर प्रोफाइल, कास्टिंग म्यूजिक, शो आदि के लिए क्रोमकास्ट को भी सपोर्ट करता है।
(फोटो क्रेडिट- the verge)