कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज यानी 11 मई को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। केकेआर बनाम आरआर मुकाबले में जो टीम आज जीत दर्ज करेगी उसकी एंट्री आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में होगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर लगभग टूर्नामेंट से समाप्त हो जाएगा। जी हां, राजस्थान और कोलकाता, दोनों टीमें 10-10 अंकों के साथ क्रमश: 5वें ओवर 6ठें पायदान पर हैं। जो टीम यह मैच जीतेगी उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-4 में प्रवेश करेगी। वहीं हारने वाली टीम इस मैच के बाद अधिकतम 14 ही अंकों तक पहुंच पाएगी, ऐसे में उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के चांस ना के बराबर रह जाएंगे। ऐसे में आज के मैच में कोलकाता और राजस्थान दोनों अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज, पहले दो नंबर पर RCB के डुप्लेसी और मैक्सवेल
सबसे पहले बात मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं, जीत की हैट्रिक लगाने को बेकरार नीतिश राणा अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में मुश्किल ही कोई बदलाव करेंगे। मैच से एक दिन पहले उमेश यादव को पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी करता हुआ देखा गया, मगर उनके प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के चांस बेहद कम है। दरअसल, उमेश को कुछ मैच पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशनप के फाइनल का भी हिस्सा है ऐसे में बीसीसीआई उनके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा।
धोनी के रिकॉर्ड के बेहद नजदीक उनका ये शागिर्द, बन सकता है सीएसके का सबसे बड़ा मैच विनर
वहीं बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो, ट्रेंट बोल्ट निगल्स के चलते पिछला मैच खेल नहीं पाए थे, उम्मीद जताई जा रही है कि वह आज के मुकाबले के लिए फिट हैं और उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी पक्की है। इसके अलावा ईडन गार्डन्स पर केकेआर तीन स्पिनर्स के साथ ही जाएगी।
IPL 2023 के पहले क्वॉलिफायर में भिड़ सकती हैं ये दो टीमें, समझें पूरा समीकरण
केकेआर संभावित XI: रहमानुल्लाह गुरबाज (w), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा / उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। [इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा]
आरआर संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [प्रभाव खिलाड़ी: रियान पराग]