ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पिछले कुछ मैचों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा टीम को सपोर्ट करती नजर आई हैं। धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा सीएसके के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आई हैं, लेकिन बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद जो हुआ, उसने सबका दिल जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए मैच में सीएसके ने 27 रनों से जीत दर्ज की। जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे थे और धोनी भी इस दौरान मैदान पर खड़े थे, इस बीच जीवा दौड़कर आई और उसने अपने डैडी को गले लगा लिया। आईपीएल के आधिकारिक पेज से बाप-बेटी की केमेस्ट्री दिखाने वाला एक छोटा सा वीडियो शेयर किया गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से धोनी अपनी बेटी की चोटी खींच रहे हैं, इसके बाद जीवा कुछ धोनी के काम में बोलते हुए नजर आएगी। धोनी और जीवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए।
CSK को मिली जीत, लेकिन इस बात से थोड़ा खफा नजर आए कैप्टन कूल धोनी
IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
धोनी ने इस मैच में 9 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। इस दौरान धोनी ने दो छक्के और एक चौका लगाया। शिवम दुबे सीएसके की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाई। सीएसके की ओर से महीष पथिराना सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।