सड़क दुर्घटना में जीजा साले की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, दाउदपुर (सारण)
माँ के श्राद्धकर्म करने के लिए गांव आया एकलौता फौजी पुत्र का सड़क दुर्घटना में साले के साथ दोनो की हुई मौत। दोनो परिजनों के घर मे मचा कोहराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के साधपुर गांव निवासी स्व.लाल बाबू सिंह के 32 वर्षीय फौजी पुत्र रूपेश कुमार सिंह एवं उनके साथ रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुखरेड़ा गांव निवासी राजू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह उर्फ लक्की बाइक से गुरुवार की सुबह सिवान किसी आवश्यक
काम के सिलसिले में जा रहे थे तभी सिवान जिले के हुसैनगंज थाना के समीप पिकअप व बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर में बाइक सवार साला एव बहनोई दोनों व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच तड़ताल के दौरान मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को दी घटना की सूचना। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुचे । जहा शव को देखते ही दोनो परिवार में मचा कोहराम। पत्नी ऋचा देवी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
मालूम हो कि स्व.लालबाबू सिंह की 80 वर्षीय पत्नी ख़ूबसूरता देवी का विगत 29 अप्रैल को लखनऊ में निधन हो गया था।जहाँ इसकी सूचना रूपेश को मिलते ही 30 अप्रैल को लखनऊ पहुच माँ का अंतिम संस्कार वही कर के अपने परिवार के साथ श्राद्धकर्म करने के लिए गांव आया था। जहा सभी खटकर्म कर श्रद्धा 12 मई को होने वाला था। इसी बीच रूपेश श्राद्धकर्म में आये अपने छोटे साले प्रकाश के साथ पड़ोसी के बाइक लेकर किसी काम के लिए पांच बजे सुबह में घर से निकल गए थे जहाँ करीब एक घण्टे के बाद हुसैनगंज पुलिस के द्वारा इस दुखद घटना की जानकारी परिजनों को दी।
बताया जाता है कि स्व.लालबाबू सिंह के तीन पुत्री के बाद सबसे लाडला पुत्र रूपेश था।
पिता के पन्द्रह साल पूर्व मौत होने के बाद मां अपने पुत्र रूपेश की परवरिश की थी। रूपेश का आर्मी में 2011 में चयन हुआ था। जो फिलहाल अरुणाचल प्रदेश के दिमापुर में आर्मी के नायक के पद पर पोस्टेड थे। रूपेश की शादी विगत 2015 में मुखरेड़ा गांव निवासी राजू सिंह की पुत्री ऋचा से हुई थी। जिससे एक पांच वर्षीय पुत्री परी कुमारी और तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार है। जो फिलहाल पुत्री ननिहाल में है जबकि पुत्र लखनऊ मौसी के पास है।
दोनो परिवार के घर मे पसरा मातम
मालूम हो कि इस घटना के बाद मायके एवं ससुराल में पसरा मातम
सड़क दुर्घटना में हुए दोहरे मौत के बाद रूपेश के घर व ससुराल मुकडेरा गांव में मातम पसरा है। एक साथ दो घरों में असामयिक मौत होने के बाद परिवार पर दुःखी का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ मृतक रूपेश के घर में इकलौते चिराग के बुझने से परिवार समेत सगे सम्बन्धी मर्माहत हैं तो दूसरी तरह इनके ससुराल में भी मातम पसरा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हम लोग कल्पना नही किये थे कि इस तरह की विपदा एक साथ दोनो परिवार पर आने वाला है।
ऋचा की दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है
रूपेश की पत्नी ऋचा देवी का दो दो दुःखो का एक साथ पहाड़ टूट पड़ा है। जो आज सभालने वाला कोई दिखाई नही दे रहा है। शादी के सात बीतने भी नही हुआ है कि एक तरफ सास की मौत की दुख कम नही हुई थी तभी पति एव भाई की दर्दनाक मौत एक साथ होने के बाद दुःखो का पहाड़ टुटपडा है । बेहोसी हालात में एक ही रट बोल रही है । है भगवान हमने क्या बिगाड़ा था जो कि पति और भाई को छीन लिया।
यह भी पढ़े
समाजसेवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
Roshan Singh Sodhi: कौन हैं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्होंने असित कुमार मोदी पर लगाया घिनौना आरोप