मशरक की खबरें-   गंडामन में शुरू हुआ स्काउट गाइड का प्रथम सोपान परीक्षण शिविर

मशरक की खबरें-   गंडामन में शुरू हुआ स्काउट गाइड का प्रथम सोपान परीक्षण शिविर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड के गंडामन के ए० एन० शिक्षण संस्थान परिसर में बुधवार को एक सप्ताह चलने बाकी स्काउट एवम गाइड प्रथम सोपान परीक्षण शिविर आयोजित किया गया I जिला मुख्य आयुक्त सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में बेसिक स्काउट मास्टर स्काउट प्रणव एवं गाइड में शिविर प्रधान के रूप में एडवांस गाइड कैप्टन रितिका सिंह , शिविर सहायक के रूप में स्काउट मास्टर चंदन कुमार और विकास कुमार को नियुक्त किया गया है।

बुधवार को शिविर का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा,प्राचार्य उज्ज्वल कुमार और शिविर प्रधान प्रणव के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।उद्घाटन समारोह में विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है।

वही प्राचार्य उज्ज्वल कुमार ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना का विकास कराता है Iइस शिविर में 40 स्काउट और 40 गाइड भाग ले रहे हैं Iउद्घाटन समारोह में विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार,देवनाथ कुमार,पीयूष कुमार,कुमारी मुक्ता,असलम हुसैन एवम् अन्य शिक्षक एवम् शिक्षिका आदि मौजूद थे।

 

सड़क दुर्घटना में महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के पास बाइक दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला घायल हालत में इमरजेंसी 112 की टीम के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी शबाना खातून के रूप में हुई।

घटना के बारे में घायल के बेटे ने बताया कि वे बाइक से सढवारा बाजार से वापस मशरक होकर अपने गांव जा रहें थे कि केन्द्रीय विद्यालय मशरक के पास बाइक दुर्घटना में महिला घायल हो गयी वही वह बाल बाल बच गया मौके पर पहुंची 112 इमरजेंसी टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक भर्ती कराया।

यह भी पढ़े

पाकिस्तान में रहे पूर्व शासकों के साथ क्या-क्या हुआ?

#pujyarajanjee:मानस-कथा थकावट नहीं आने देती,कैसे?

सड़क दुर्घटना में जीजा साले की हुई मौत

#pujyarajanjee:मानव जीवन की प्रत्येक समस्या का समाधान रामचरितमानस में है,कैसे?

#pujyarajanjee:उनकी सरस, संगीतमय कथा सुन आप स्वयं बोल पड़ेंगे सियाराम मय सब जग जानी…..

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!