ऐप पर पढ़ें
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2023 के 56वें मैच में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल में 183 विकेट चटकाए हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के अपने 143वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के दौरान कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो को सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके चहल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े और पहले ही सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और पर्पल कैप भी जीता। उन्होंने इस सीजन में 27 विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर ने जारी सीजन में भी वही फॉर्म कायम रखा है और 11 मैच में 17 विकेट चटका चुके हैं।
अपने हाइब्रिड मॉडल पर अड़ा पाकिस्तान, नजम सेठी ने ने एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान
चहल से पहले आईपीएल में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा टॉप पर पहुंच थे। उन्होंने 2013 में ये मुकाम हासिल किया था। लेकिन उसके बाद से लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो ने सबको पीछे छोड़ दिया था।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल – 185
ड्वेन ब्रावो – 183
पीयूष चावला – 174
अमित मिश्रा – 172
आर अश्विन – 171
लसिथ मलिंगा – 170