IPL 2023 की प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत दर्ज कर लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के बाद आरआर की वापसी टॉप-4 में हुई है, वहीं केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। नीतिश राणा की टीम इस हार के बाद अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकता है और इस सीजन इतने प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना काफी कठिन है। केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी इस तरह का बड़ा झटका लगा है। वहीं आईपीएल 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान के अलावा गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस सूची में शामिल है।
यशस्वी ने सबसे तेज पारी खेलकर दिग्गजों को बनाया फैन, ब्रेट ली और वॉन ने भारतीय टीम में शामिल करने के लिए कहा
संजू सैमसन की टीम की यह 12 मैचों में 6ठीं जीत है। हार की हैट्रिक लगा चुकी राजस्थान रॉयल्स की यह जोरदार वापसी है। आरआर 12 में से 6 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। केकेआर पर जीत के बाद राजस्थान के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है। अब उनका नेट रन रेट +0.633 का हो गया है जो गुजरात टाइटंस (+0.951) के अलावा अन्य टीमों की तुलना में बेस्ट है।
IPL 2023 : यशस्वी जायसवाल ने ठोकी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी, केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं राजस्थान रॉयल्स की इस जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स को नुकसान हुआ है। एलएसजी के फिलहाल 11 मैचों में 11 अंक है और वह 5वें पायदान पर खिसक गया है।
देखें आईपीएल 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल
वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो, 12 मैचों के बाद उनके खाते में 10 अंक है और वह 7वें पायदान पर मौजूद हैं। यहां से टीम को दो और मैच खेलने हैं। अगर केकेआर इन दोनों मैचों को जीतने में कामयाब भी रहती है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी।
PAK नहीं आती टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप में हम भी नहीं जाएंगे भारत; पाकिस्तान बोर्ड प्रमुख का बड़ा बयान
कैसा रहा आरआर वर्सेस केकेआर मैच?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा। वेंकटेश अय्यर ने 57 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चहल ने 4 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद चहल के हाथ पर्पल कैप तो लगी साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को मात्र 13.1 ओवर में हासिल किया। टीम की जीत में अहम भूमिका यशस्वी जायसवाल ने निभाई जिन्होंने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। यशस्वी ने इस दौरान 13 गेंदों में अर्धशतक भी जड़ा जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है।