आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला आज शाम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा। एमआई और जीटी दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी आज के मुकाबले को अपने नाम कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं रोहित शर्मा की पलटन की नजरें नॉक आउट दौर के नजदीक पहुंचने पर होगी। दोनों टीमें फिलहाल आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में हैं।
GT vs MI में किसकी जीत से होगा किसका फायदा, किसका नुकसान? समझें पूरा समीकरण
सबसे पहले बात मेजबान टीम मुंबई इंडियंस की करते हैं, 11 मैचों में 12 अंक लेकर एमआई प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। अगर आज के मुकाबले में रोहित की पलटन बाजी मारती है तो वह 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस भी अधिक हो जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं।
IPL 2023 प्लेऑफ की पहली टीम पर आज लगेगी मोहर? या मुंबई इंडियंस बिगाड़ेगी समीकरण
तिलक वर्मा हैमस्ट्रिंग इजरी के चलते पिछले दो मैच नहीं खेल पाए हैं, अगर आज के मुकाबले के लिए वह फिट पाए जाते हैं तो उनकी वापसी आकाश मधवाल की जगह हो सकती है। वहीं वानखेड़े के मैदान पर रोहित कुमार कार्तिकेय की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे सकते हैं। अर्जुन ने अभी तक पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की है।
वहीं बात गुजरात टाइटंस की करें तो, यह टीम ज्यादा बदलाव के लिए नहीं जानी जाती। अगर टीम में कोई इंजरी नहीं है तो हार्दिक पांड्या एक्सपेरिमेंट के लिए मुश्किल ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे।
एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने फिर दी धमकी, जानें अब क्या रखी डिमांड
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI-
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय/अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी