सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा में महावीरी विद्यालय विजयहाता के छात्रों का दबदबा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
12वीं का परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र-छात्रा खुशी से झूम उठे। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर ,विजयहाता की बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के वाणिज्य की छात्रा मुस्कान सिंह ने 96.4% अंक पाकर ज़िले में तहलका मचा दिया।
मुस्कान को लेखा शास्त्र में 96% व्यवसायिक शिक्षा में 98% अर्थशास्त्र में 99% अंग्रेजी में 94% शारीरिक शिक्षा में 95% प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर 94.6% अंक के साथ शुभम चौबे रहा, जबकि तीसरे स्थान पर रोहनिश राज 93.6.% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विषयवार अधिकतम अंक इस प्रकार है:
गणित:97%, जीवविज्ञान:100%, भौतिकी विज्ञान:95%, रसायन विज्ञान:97%, शारीरिक शिक्षा:98%, अंग्रेजी: 96%, अकाउंटेंसी:96%, बी. एस. टी. 98%, अर्थशास्त्र:99%
छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण तिवारी एवं सचिव ओमप्रकाश दुबे कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने छात्र छात्राओं के परिश्रम को सराहा एवं आचार्यों को उनके मार्गदर्शन के सुखद परिणाम के लिए साधुवाद दिया।
विद्यालय के संरक्षक द्वय नन्द लाल खदरिया एवं सुनील दत्त शुक्ल ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, हरदीप सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, सुभाष सिंह,अजीत ओझा, देवानंद श्रीवास्तव, सच्चदानंद पाण्डेय,अमन पाण्डेय आदि आचार्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
Dahaad Review: महिलाओं के प्रति अपराध की इस कहानी में विजय वर्मा की शानदार परफॉरमेंस