ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Vivo से जुड़े ब्रैंड iQOO ने भारतीय मार्केट में एक के बाद एक धांसू 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और बड़े 5G मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। कंपनी ने अब कन्फर्म किया है कि इसका नया स्मार्टफोन iQOO Neo 8 इसी महीने 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में आए iQOO Neo 7 के सक्सेसर के तौर पर उतारा जाएगा और इसमें MediaTek का पावरफुल Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिल सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स में भी कहा गया था कि iQOO Neo 8 सीरीज के डिवाइसेज इसी महीने कंपनी की होम-कंट्री चीन में लॉन्च हो सकते हैं और अब यह बात आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो गई है। नई सीरीज के स्मार्टफोन्स 23 मई को लॉन्च किए जाएंगे और पहली बार Neo सीरीज में एक Pro वर्जन शामिल किया जा रहा है। आधिकारिक टीजर से इस स्मार्टफोन के की-स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म हुए है और फोन के बाकी फीचर्स लीक्स में सामने आए हैं।
20 हजार रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा बिका यह फोन, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
मिलेगा OIS सपोर्ट वाला कैमरा सेटअप
कंपनी की ओर से शेयर किए गए टीजर से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के अलावा इमेज प्रोसेसिंग के लिए Vivo V1+ ISP मिल सकता है। हालांकि, देखना होगा कि ये स्पेसिफिकेशंस iQOO Neo 8 Pro के हैं या फिर वनीला मॉडल में भी यही पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। सामने आया है कि नई सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और मेन सेंसर में OIS सपोर्ट मिलेगा।
कई वेरियंट्स में लॉन्च होगा यह फोन
आधिकारिक वेबसाइट से पता चला है कि नए फोन का एक वेरियंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके अलावा डिवाइस के बैक पैनल पर लाल रंग का लेदर वाला फिनिश दिया जाएगा। इसके अलावा नए फोन को कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा जाएगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप भी मैनेज्ड और शानदार दिख रहा है।
सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोन्स पर तगड़ी छूट, iQOO का खास ऑफर
नए डिवाइस को Neo गैजेट्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा, जिनमें साइड-माउंटेड गेमिंग पैड और एयर-कूलिंग अटैचमेंट्स वगैरह शामिल हैं। अगले कुछ सप्ताह में फोन से जुड़ी बाकी जानकारी सामने आ सकती है।