ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से अगले हफ्ते सबसे पतला स्मार्टफोन Realme Narzo N53 लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कंपनी इसे ‘रियलमी के सबसे पतले फोन’ के तौर पर प्रचारित कर रही है और इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फोन का डिजाइन और खासकर कैमरा मॉड्यूल पीछे से देखने में सबसे पावरफुल आईफोन मॉडल जैसा लगता है। मजे की बात है कि इसे 13,000 रुपये से कम कीमत पर उतारा जाएगा।
भारत में बीते दिनों रियलमी ने अपनी नार्जो N-सीरीज का पहला स्मार्टफोन Narzo N55 लॉन्च किया था और पिछले हफ्ते ही उसका नया कलर वेरियंट पेश किया गया है। कंपनी ने नए नार्जो फोन के कुछ की-स्पेसिफिकेशंस अब कन्फर्म कर दिए हैं और लॉन्च से पहले इसके बाकी फीचर्स भी सामने आ सकते हैं। टीजर से कन्फर्म हुआ है कि नए फोन की मोटाई केवल 7.49mm होगी। इसकी तुलना में Realme Narzo N55 की मोटाई 7.89mm है।
सबसे महंगे iPhone वाला फीचर Realme के सस्ते फोन में, नए नाम के साथ आया डायनमिक आईलैंड
मिलेगा खास ओवर-टेंपरेचर प्रोटेक्शन फीचर
कंपनी ने बताया है कि नए स्मार्टफोन में एक ओवर-टेंपरेचर प्रोटेक्शन फीचर दिया जाएगा, जो तय करेगा कि फोन ज्यादा गर्म ना हो। दरअसल, लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने या फिर गेमिंग की स्थिति में फोन गर्म हो जाता है और बैटरी के अलावा इंटरनल कंपोनेंट्स को भी नुकसान उठाना पड़ता है। नया ओवर-टेंपरेचर प्रोटेक्शन फीचर यूजर्स को डिवाइस ज्यादा गर्म होने पर चेतावनी देगा और फोन को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा फोन
Realme Narzo N53 में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात कन्फर्म हो चुकी है और इस बैटरी को 33W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। दावा है कि इस फोन को केवल 34 मिनट में जीरो से 50 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकेगा। भारत में यह स्मार्टफोन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा और इसकी टीजर साइट पर ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शंस भी सामने आए हैं। यह फोन गोल्ड फिलामेंट कोटिंग के साथ आ सकता है।
आपके Android फोन में आ जाएगा iPhone 14 Pro Max का मजेदार फीचर, बस इतना करें
रियलमी फोन में आईफोन का यह फीचर भी
टेक कंपनी रियलमी इससे पहले सबसे महंगे आईफोन्स में मिलने वाले Dynamic Island फीचर को भी कॉपी कर चुकी है। iPhone 14 लाइनअप के प्रो मॉडल्स में जरूरी नोटिफिकेशंस और अन्य जानकारी सबसे ऊपर UI कैप्सूल में दिखती है। वहीं, रियलमी ने ऐसा ही फीचर अपने बजट डिवाइस Realme C55 में शामिल किया और उसे Mini Capsule नाम दिया है। इस फीचर को कंपनी अन्य डिवाइसेज का हिस्सा भी बना सकती है।