सीबीएसई परीक्षा में जे आर कॉन्वेंट के बच्चों ने लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सुनीता बिद्या नगरी दोन के जे आर कॉन्वेंट के बच्चों ने सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं में सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। जिनमे वर्ग 10 वीं के प्रसून कुमार तिवारी 94.4 प्रथम, द्वितीय स्थान आनंद कुमार 93.4 और तृतीय रितेश कुमार गुप्ता 92.8 रहे।
वहीं 12 वीं कॉमर्स में प्रथम रिशव कुमार 94.2 द्वितीय दिव्यांशु ओझा 92 एवम तृतीय नूतन कुमारी 90.6 नंबरों से अव्वल रहे। विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार बिहारी पांडेय ने 10वीं और 12 वीं में अव्वल आए हुए छात्रों को बधाई एवम शुभकामना देते हुए कहा कि इस जीत से अपने पैरों में लगाम मत लग जाने देना , आपकी जीत तब होगी जब आप अपने मंजिल को पा लोगे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर नायक ने बच्चो की भूरि – भूरि प्रशंसा की ओर मुखातिब होते हुए बोले की ज्ञान से बढ़कर इस दुनिया में कोई धन नहीं। ज्यादा से ज्यादा विद्याधन को बटोरकर देश सेवा में खुद को लगा दो।
वही विद्यालय के मैनेजर श्री अनीश पांडेय ने बच्चो को और कठिन परिश्रम का सुझाव दिया और कहा कि छात्रों आपको अभी और पढ़ना है , अभी बहुत से एग्जाम बाकी है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा दो और सफलता की कुंजी को पाओ।विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई और आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़े
पूरे देश में फिल्म चल रही, आपको क्या दिक्कत है-सुप्रीम कोर्ट
Realme Narzo N53 Specifications Revealed Price also tipped ahead of launch – Tech news hindi