अमनौर की खबरें : गोसी अमनौर के ऋशु ने सीबीएसई के 10वी बोर्ड में 90.2 प्रतिशत अंक लाकर गांव का नाम किया रौशन,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सीबीएसई के 10 वी बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया है।नतीजे घोषित होते ही छात्रों के साथ परिजनों में खुशी की लहर देखी गई।गोसी अमनौर गांव के अभय तिवारी के पुत्र ऋशु कुमार ने 10वी बोर्ड में 451 यानी 90.2%अंक लाकर गांव ही नही पूरा प्रखण्ड का नाम रौशन किया है।
इनका अंग्रेजी में 76,हिंदी में 92,मैथ में 94 साइंस में 94 नम्बर लाया है।इनके पिता पटना में कुशल मजदूर है माता अनिता देवी एक गृहणी है,दादा कृष्णा तिवारी एक किसान है पोते की सफलता से ये काफी हर्षित है।पूरे परिवार में पुत्र के सफलता पर एक अलग खुशी दिख रही थी।इन्होंने कहा जिस तरह ऋशु लगन के साथ पढ़ाई करता था पूरा परिवारों को यकीन था कि बच्चा बहुत बढ़िया करेगा।ऋशु ने बताया कि मैं गांव के डीएवी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के केवल सेल्फ स्ट्डी कर तैयारी करता था।
मुझे अपने आप पर काफी भरोसा था,इसका श्रेय शिक्षक व माता पिता को दिया।वही परसुरामपुर गांव के सत्येंद्र सिंह के पुत्र आदित्य कुमार ने 440 अंक यानी 88 प्रतिशत नम्बर लाकर माता पिता को गौरवानीत किया है।वही कपड़ा ब्यवसाई ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के नागेंद्र शर्मा के पुत्र प्रिंष कुमार ने 439 यानी 87.8 प्रतिशत अंक लाकर गांव का मान बढ़ाया है।वही अमनौर के शिक्षिका अनिता कृष्णा की पुत्री ऋषिका कृष्णा ने 425 यानी 85 प्रतिशत अंक लाई है।बच्ची की प्रतिभा से माता पिता काफी खुश है।लोग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शहरों की तरफ रुख करते है।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने अपने मेहनत जज्बा के बल पर सबको चौका दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के पर्यवेक्षक अमनौर पहुँच चुनाव कार्य का किया समीक्षा,
नामांकन दाखिल किए पांचों पंच प्रत्यासी का पर्चा सही पाया गया,पांचों निर्विरोध होने की है संभावना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अन्तिम चरण में है।शुक्रवार को पंचायत उप चुनाव को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचे।जहा कार्यालय पहुँच पंचायत चुनाव कार्य की समीक्षा किया।
चुनाव पर्यवेक्षक सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी गोपालगंज अब्दुल रशीद ने पंचायत उप चुनाव की तैयारियों एवं नामांकन की गहन समीक्षा कर बताया कि प्रखण्ड में विभिन्न पंचायतों के ग्राम कचहरी पंच सदस्यों के लिए हर पंचायत से एक एक नामकन पत्र दाखिल किया गया।
सविक्षा के दौरान उमीदवार के सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये।उन्होंने बताया कि प्रत्येक पदों पर एक एक नामकन के कारण प्रत्याशी निर्विरोध चुने जायेंगे।इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए चुनाव आयोग को लिखा जायेगा। इसके बाद विधिवत घोषणा की जाएगी।समीक्षा के दौरान बी डी ओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधूप सहित कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पूरे देश में फिल्म चल रही, आपको क्या दिक्कत है-सुप्रीम कोर्ट
Realme Narzo N53 Specifications Revealed Price also tipped ahead of launch – Tech news hindi