ऐप पर पढ़ें
एक हैरान कर देने वाले मामले में शख्स ने प्लेन को जानबूझकर क्रैश कर दिया। प्लेन क्रैश करने के पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शख्स ने यूट्यूब व्यूज के लिए बेहद महंगा प्लेन क्रैश कर दिया। हालांकि अब इस शख्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि व्यूज पाने के लिए जानबूझकर अपने प्लेन को क्रैश करने वाले YouTuber को 20 साल की जेल हो सकती है।
द गार्जियन ने बताया कि ट्रेवर जैकब नाम के शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। यूट्यूबर ट्रेवर जैकब ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जिस अपराध के तहत ट्रेवर जैकब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उसमें 20 साल की अधिकतम सजा हो सकती। ट्रेवर के प्लेन क्रैश के वीडियो को यूट्यूब पर 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ट्रेवर जैकब एक प्राइवेट पायलट हैं। हालांकि इस मामले के बाद यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 29 वर्षीय जैकब के लाइसेंस को रद्द कर दिया। जानकार हैरानी होगी कि यह वीडियो 2021 का है। लेकिन जब मामला संज्ञान में आया तो जैकब के खिलाफ कार्रवाई हुई। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उसने दिसंबर 2021 में कैलिफोर्निया के लॉस पड्रेस नेशनल फोरेस्ट में सिंगल-इंजन वाले प्लेन को जानबूझकर क्रैश कर दिया था।
जैकब ने ‘आई क्रैश माई प्लेन’ टाइटल से वीडियो अपलोड किया है। जैकब को विमान से बाहर कूदते हुए और फिर पैराशूट की मदद से जंगल में उतरते हुए देखा जा सकता है। जैकब ने दावा किया कि उसका विमान खराब हो गया था इसलिए उसने क्रैश कर दिया। पूरे विमान में लगे कैमरों से पता चलता है कि विमान कंट्रोल से बाहर होने के बाद जंगल में अंतत: दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।