50 मेगापिक्सेल कैमरे वाला मोटो का दमदार फोन इसी महीने भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 40 5G की, जिसे इस महीने की शुरुआत में यूरोप समेत कई बाजारों में लॉन्च किया गया था।। कंपनी ने फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है। अब, एक टिप्स्टर ने सुझाव दिया है कि Motorola Edge 40 5G के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, और भारतीय वर्जन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। क्या होगा खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…
टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने एक ट्वीट में शेयर किया कि मोटोरोला एज 40 के मई में भारत में लॉन्च होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि फोन के भारतीय वेरिएंट में 144 हर्ट्ज 3D कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले और IP68 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है। फोन में वहीं मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है जो ग्लोबल वेरिएंट में मौजूद है।
टिप्स्टर के अनुसार, मोटोरोला एज 40 के भारतीय वेरिएंट का प्राइमरी 50-मेगापिक्सेल सेंसर का अपर्चर f/1.4 होगा और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) ऑफर करेगा। भारतीय वेरिएंट में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।
आपके घर FREE में लगेगा Broadband, नहीं देना होगा इंस्टॉलेशन चार्ज; यह कंपनी लाई ऑफर
इतनी है मोटोरोला एज 40 की कीमत
मोटोरोला एज 40 के ग्लोबल वेरिएंट की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 599.99 (लगभग 54,000 रुपये) है। फोन को एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारतीय वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की डिटेल का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
खुशखबरी: OnePlus Nord 3 5G का लॉन्च जल्द, 64MP कैमरे के साथ 80W फास्ट चार्जिंग
मोटोरोला एज 40 के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) 3डी कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले पैनल है, जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और मैक्रो लेंस के साथ 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए फो में 32-मेगापिक्सेल का लेंस है, जो डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट में लगा है।
मोटोरोला के एज 40 में 68W टर्बोपावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी हैं। फोन सिर्फ 167 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 158.43×71.99×7.49 एमएम है।