ऐप पर पढ़ें
15 हजार की रेंज में नया स्मार्टफोन चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई Realme Days Sale में आप कंपनी की पॉप्युलर हैंडसेट Realme 10 को बेस्ट डील में ऑर्डर कर सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 19,999 रुपये है। 16 मई तक चलने वाली इस सेल में आप इसे 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो यह फोन आपको 1 हजार रुपये तक और सस्ते में मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट तक का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आर 15,400 रुपये तक और कम कर सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट में कंपनी रैम एक्सटेंशन फीचर भी दे रही है। यह जरूरत पड़ने पर फोन की रैम कौ 16जीबी तक की कर देता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दे रही है, जो ARM G57 MC2 के साथ आता है।
रियलमी इस फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइड सेंसर शामिल है।
अमेजन का तगड़ा ऑफर! 39 हजार के OnePlus फोन पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.3 के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।