प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा तनावमुक्त जीवन जीने की कला” विषय पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के छपरा सेवा केंद्र के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के कोहड़ा- नसीरा ग्राम स्थित भानु बाबा स्थान परिसर में शनिवार को “तनावमुक्त जीवन जीने की कला” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रालोजद के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने किया।
वहीं आयोजन समिति की ओर से मुखिया रिंकू देवी, अनिता देवी व जयप्रकाश प्रसाद के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता छपरा सेवा केंद्र की संचालिका बीके अनामिका दीदी ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा भागदौड़ की इस दुनिया में धन-दौलत, आलिशान भवन, गाड़ी समेत सारी सुख-सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी व्यक्ति के जीवन में शांति नही है। इंसान तनाव में जी रहा है।
उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा के द्वारा सिखाए गए राजयोग के माध्यम से हीं हम अपने जीवन में सुख-शांति प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्ति के जीवन में शांति दर-दर भटकने से नही बल्कि मन को एकाग्रचित कर आत्म-चिंतन से हीं मिल सकती है। जो लोग अपने माता-पिता को सम्मान देते हैं, किसी भी जीव को आहत नही करते, नशापान से दूर रहते हैं, ईर्ष्या-द्वेष को हृदय से मिटाकर अपने जीवन को जगत कल्याण में लगा देते हैं। उन्हें हीं जीवन में शांति मिल सकती है।
संस्कार परिवर्तन से हीं विश्व- परिवर्तन हो सकता है। धर्म अलग है मगर ईश्वर सभी के एक हैं। कार्यक्रम को सेवा केंद्र की बीके आराधना, प्रियांशु, ज्योति व प्रिया बहन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। संचालन हसनैन अली व धन्यवाद ज्ञापन अजय शंकर वर्मा ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में अशोक शर्मा, डॉ. जमीर, रामाधार प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, राजकिशोर सिंह, प्रभात कुमार हड़ताली, नंटू कुमार, राजकुमार राय, भूपेंद्र सिंह, बाल मुकुंद सिंह, गणेश प्रसाद, रमाकांत प्रसाद, मंजय कुमार आदि ने सहयोग किया।
यह भी पढ़े
इमादपुर के टीम ने 39 रन से मटियार के टीम को हराया
सांसद सिग्रीवाल ने सरयू नदी राष्ट्रीय जलमार्ग के मांझी रामघाट का स्थल निरीक्षण किया
Raghunathpur: CBSE 10वीं की परीक्षा में 92% अंकों के साथ शिवम ने परिवार को किया गौरवान्वित
Raghunathpur: CBSE की 12वीं की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर अभय ने परिवार का नाम किया रौशन
मेंहदार मंदिर से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
Raghunathpur: CBSE की 12वीं की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर अभय ने परिवार का नाम किया रौशन
मेंहदार मंदिर से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
Raghunathpur: साक्षी सिंह ने 95.6% अंको के साथ CBSE 12वीं की परीक्षा में किया विद्यालय टॉप