ऐप पर पढ़ें
Prabhsimran Singh IPL Century Record: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार (13 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल हालत में ना सिर्फ मजबूती से एक छोर संभाला बल्कि पहला आईपीएल शतक भी ठोक डाला। उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह आईपीएल 2023 का पांचवां शतक है। उनसे पहले, हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा सीजन में शतक बनाया। प्रभसिमरन ने अपनी शतकीय पारी के जरिए कई कीर्तिमान छुए। वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सातवें अनकैप्ड (वह खिलाड़ी जिसने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया) क्रिकेटर बन गए हैं।
प्रभसिमरन आईपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 22 साल और 276 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई है। टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में सैकड़ा बनाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे (19 साल और 253 दिन) के नाम दर्ज है। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (20 साल और 218 दिन) का नंबर हैं। बता दें कि प्रभसिमरन पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए सेंचुरी जड़ने वाले 14वें खिलाड़ी हैं। पंजाब की ओर से साल 2020 के बाद किसी प्लेयर ने शतक लगाया है। प्रभसिमरन से पहले यह कारनामा मयंक अग्रवाल ने किया था।
आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स
शॉन मार्श बनाम आरआर (2008)
मनीष पांडे बनाम डीसी (2009)
पॉल वाल्थाटी बनाम सीएसके (2011)
देवदत्त पडिक्कल बनाम आरआर (2021)
रजत पाटीधर बनाम एलएसजी (2022)
यशस्वी जायसवाल बनाम एमआई (2023)
प्रभसिमरन सिंह बनाम डीसी (2023)
मैच की बात करें तो पंजाब टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन दूसरे ओवर में इशांत शर्मा का शिकर बन गए। उन्होंने 5 गेंदों में 7 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (5) का बल्ला भी नहीं चला। 45 के कुल स्कोर पर पीबीकेएस के तीन विकेट गिरने के बाद प्रभसिमरन ने सैम कुर्रन के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। कुर्रन 24 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद 15वें ओवर में पवेलियन लौटे। हरप्रीर बराड़ (2) और शाहरुख खान (2) भी सस्ते में आउट हुए। प्रभसिमरन ने 19वें ओवर में अपना विकेट खोया। उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन की राह दिखाई। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन जोड़े।