सांसद सिग्रीवाल ने सरयू नदी राष्ट्रीय जलमार्ग के मांझी रामघाट का स्थल निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर एलके रजक के नेतृत्व में उनकी टीम के साथ सरयू नदी राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 के अंतर्गत मांझी के रामघाट का स्थल निरीक्षण किया।
सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि अथक प्रयास के बाद भारत सरकार ने मांझी से लेकर श्रीराम की जन्म-भूमि अयोध्या तक जलमार्ग योजना को हरी झंडी दे दी है। जिसे विकसित करने को लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम ने सर्वे किया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के पूरे हो जाने के बाद लोगों को जल-यातायात में काफी सुविधा मिलेगी। मालवाहक जहाज़ों की आवाजाही बढ़ेगी और माल ढुलाई काफी सस्ती पड़ेगी।
जिससे व्यवसाय को काफी बढ़ावा मिलेगा। मौके पर जलमार्ग प्राधिकरण के टेक्निकल हेड आनंद कुमार, सर्वेयर नीतीश कुमार, पायलट मनोज कुमार, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, मुकेश सिंह, मकेश्वर सिंह, बबलू शर्मा, मनोज प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
इमादपुर के टीम ने 39 रन से मटियार के टीम को हराया
Raghunathpur: CBSE की 12वीं की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर अभय ने परिवार का नाम किया रौशन
मेंहदार मंदिर से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
Raghunathpur: साक्षी सिंह ने 95.6% अंको के साथ CBSE 12वीं की परीक्षा में किया विद्यालय टॉप