जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला ने दम तोड़ी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौवा गाँव में विगत दस मई को जमीनी विवाद में दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष में घायल महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। बताते चले कि सिधवलिया थाने के सदौवा गाँव में विगत दस मई को जमीनी विवाद में जदु सहनी और उनके पट्टीदार लालमोहर सहनी के बीच खूनी संघर्ष हो गया था।
इस संघर्ष में जदु सहनी की पत्नी अनतिया देवी बुरी तरह घायल हो गई थी। जिनका इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में कराया गया था।वंही, शनिवार को अनतिया देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई । सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया।
अनपतिया की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम।
जमीनी विवाद में हुए मारपीट में घायल अनपतिया देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पति जदु सहनी को विश्वास ही नही हो रहा था कि अब उनकी पत्नी नही रही l वहीं, बेटे भूलन सहनी और बहू रंजू देवी माँ के शव पर सर रख फफक,फफक कर रो रहे थे l
मारपीट के बाद दोनों पक्षो ने कराई थी प्राथमिकी।
सदौवा गांव में जमीनी विवाद में दस मई को हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्षो ने सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी l मृतक अनपतिया देवी के पति जदु सहनी ने दिनेश सहनी, उमेश सहनी, शांति देवी,किशोर सहनी, मुन्ना सहनी, लालमोहर सहनी,नोखी सहनी, रवींद्र सहनी, राजू सहनी,बसंत सहनी, हेवंती देवी,राजेश सहनी और रूबी देवी सहित तेरह लोगो के खिलाफ दरवाजे पर आकर लाठी डंडे, फरसा तलवार से हमला कर पूरे परिवार को घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी l
वंही, दूसरे पक्ष से सुनरपति देवी द्वारा भूलन सहनी, जदु सहनी,वीरू सहनी, मनोज सहनी, अनपतिया देवी,रामप्रवेश सहनी और रंजू देवी सहित सात लोगो पर मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़े
इमादपुर के टीम ने 39 रन से मटियार के टीम को हराया
सांसद सिग्रीवाल ने सरयू नदी राष्ट्रीय जलमार्ग के मांझी रामघाट का स्थल निरीक्षण किया
Raghunathpur: CBSE 10वीं की परीक्षा में 92% अंकों के साथ शिवम ने परिवार को किया गौरवान्वित
Raghunathpur: CBSE की 12वीं की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर अभय ने परिवार का नाम किया रौशन
मेंहदार मंदिर से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
Raghunathpur: CBSE की 12वीं की परीक्षा में 418 अंक प्राप्त कर अभय ने परिवार का नाम किया रौशन
मेंहदार मंदिर से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
Raghunathpur: साक्षी सिंह ने 95.6% अंको के साथ CBSE 12वीं की परीक्षा में किया विद्यालय टॉप