IPL 2023 Orange Cap and Puple Cap: शानदार शनिवार को हुए दो बड़े मुकाबलों के बाजवूद आईपीएल 2023 की ऑरैंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में कुछ हलचल देखने को नहीं मिली है। फाफ डुप्लेसी जहां सीजन-16 में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर हैं, वहीं विकेटों के मामले में राशिद खान सबसे आगे हैं। रविवार यानी आज आरसीबी का मैच राजस्थान रॉयल्स से तो चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। इन दो मुकाबलों के बाद जरूर इन दोनों सूची में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है।
IPL 2023 से बाहर होने के बाद किस पर बरसे डेविड वॉर्नर? खूब सुनाई खरी खोटी
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप
बात आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो, इसमें दो विदेशी तो तीन भारतीय खिलाड़ी हैं। फाफ डुप्लेसी के अलावा इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों के रूप में इस सूची में यशस्वी जासवाल के साथ शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव हैं। विराट कोहली 420 रनों के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 6ठें पायदान पर हैं।
IPL 2023 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स का टूटा सपना, लखनऊ-पंजाब की जीत से इन टीमों को हुआ नुकसान
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
फाफ डुप्लेसी- 576
यशस्वी जायसवाल- 575
सूर्यकुमार यादव- 479
शुभमन गिल- 475
डेवोन कॉन्वे- 468
अंपायर से बहस करना सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन को पड़ा महंगा, लगा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना
आईपीएल 2023 पर्पल कैप
वहीं बात पर्पल कैप की रेस की करें तो टॉप-5 गेंदबाजों में राशिद खान के अलावा सभी भारतीय गेंदबाज हैं। राशिद इस सीजन 23 विकेट चटकाकर इस सूची के शीर्ष पर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, मोहम्मद शमी और तुषार देशपांडे उनके पीछे हैं।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज
राशिद खान- 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 19 विकेट
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट