ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा। सीएसके और केकेआर दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है। लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स का यह अपने घर आखिरी मैच होने वाला है, अगर आज धोनी ब्रिगेट केकेआर को चित करने में कामयाब रहती है तो वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में कदम रखने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं इस हार के साथ केकेआर का टूर्नामेंट से बाहर होने का अधिकारिक ऐलान हो जाएगा। कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ना के बराबर है। दरअसल, उनके फिलहाल 10 अंक है और बजे दो मैच जीतकर भी वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है।
वीरेंद्र सहवाग के तीखे बोल; 60 लाख के प्रभसिमरन ने मचाया धमाल, 18 करोड़ के सैम कुर्रन ने क्या किया
बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो, एमएस धोनी की अगुवाई वाली यह टीम 12 में से 7 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। सीएसके का एक मैच लखनऊ के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था। आज का मुकाबला जीतते ही सीएसके के 17 अंक हो जाएंगे।
केएल राहुल की सर्जरी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, बैसाखी के साथ आए नजर
चेन्नई के अलावा गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स तीन ऐसी टीमें हैं जो फिलहाल अपने सभी मैच जीतकर 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है। ऐसे में कोई 5वीं टीम ना होने के कारण सीएसके जीत के साथ प्लेऑफ का टिक हासिल कर लेगी।
IPL 2023 के ऑरेंज कैप और प्लेऑफ के लिए टक्कर, जयपुर में भिड़ेंगी दो रॉयल टीमें
अन्य टीमों के समीकरण पर एक नजर डालें तो, राजस्थान रॉयल्स समेत रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ऐसी टीमें हैं जो अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है। वहीं केकेआर के अलावा हैदराबाद के भी नॉकआउट में पहुंचने के चांस काफी कम है। दिल्ली कैपिटल्स पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।