ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में सिर्फ 58 रन पर ढेर कर दिया है। आईपीएल के इतिहास का किसी टीम द्वारा बनाया गया ये तीसरा सबसे न्यूनतम टोटल है। आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। आरसीबी की टीम 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराया।
राजस्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई, जोकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का दूसरा लोएस्ट टोटल है। इससे पहले केपटाउन में 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही टीम सिर्फ 58 रन ही बना पाई थी। राजस्थान का तीसरा लोएस्ट टोटल कोलकाता के खिलाफ है। 2011 में टीम केकेआर के खिलाफ 81 पर सिमट गई थी। वहीं 2021 में केकेआर के खिलाफ 85 पर ही पारी खत्म हो गई थी।
आरआर द्वारा बनाया गया सबसे कम टोटल
58 बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 बनाम आरसीबी, जयपुर, आज
81 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2011
85 बनाम केकेआर, शारजाह, 2021
आईपीएल में सबसे कम इनिंग टोटल
49 – आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता, 2017
58 – आरआर बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 – आरआर बनाम आरसीबी, जयपुर, आज
66 – डीसी बनाम एमआई, दिल्ली, 2017