बिहार में ‘सरकार’,जय बागेश्वर धाम की!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में ज्यादातर बौध मत एवं सनातन धर्म के बीच शास्त्रार्थ हीं चलता रहा। इसीलिए बिहार के धर्मस्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विद्वानों का कम हीं ध्यान गया। वैसे…सोनपुर का हरिहरनाथ भारत का ऐतिहासिक मंदिर एवं विशिष्ट धार्मिक महत्व वाला क्षेत्र है। हरिहरनाथ शैव एवं वैष्णव का पंचायतस्थल है। गया का विष्णुपाद मंदिर बिहार की अद्वितीय ऐतिहासिक-पौराणिक विरासत है।
पटना के हनुमान मंदिर तो आधुनिक बिहार की पहचान बन चुका हैं।
हनुमान जी के परम भक्त आचार्य किशोर कुणाल के कुशल देखरेख में एक महावीर मंदिर से पटना में कई बड़े-बड़े हॉस्पिटल एवं शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। एक बेहद कर्तव्यनिष्ठ एवं निष्ठावान पुलिस अधिकारी रहे आचार्य किशोर कुणाल वर्तमान भारत के धर्मध्वज रक्षक हैं। सनातन धर्मस्थलों से कितनी बड़ी मानव सेवा की जा सकती है, पटना के महावीर जी इसके साक्षात उदाहरण हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी दलित समाज से हैं।
सनातन धर्म का सैलाब जब उमड़ता है …तो जाति, पंथ, रंग का भेद …सब मिट जाता है। जातीय राजनीति के पालकों द्वारा बिहार की नकारात्मक छवि जातीय हिंसा के रूप में दिखाने की कोशिश के बावजूद… छठ पूजा, कांवर यात्रा, रामनवमी में तो बिहार अपनी जातीय पहचान से परे भक्ति की गंगा में एक साथ स्नान कर रहा होता है।
…..आज बिहार हनुमान भक्ति में डूबा हुआ है। बालाजी बागेश्वर धाम सरकार बिहार में विराज रहे हैं। बड़ा हीं शुभ संयोग है। इस जला देने वाली गर्मी में भी… लगभग पांच लाख बिहारी भक्तगण …संयम और अनुशासन के साथ….हनुमत कथा का श्रवण बड़े आनंद से कर रहे है। मानो, नौबतपुर में सूर्य भी हनुमान जी से डरकर अपनी गर्मी समेट लिए हों। लाखों भक्तों ने स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के कई द्वार खोल दिए हैं।
यहां सभी जाति, पंथ के लोग बिना भेद-भाव के कुछ न कुछ कमा रहे हैं। आर्थिक लाभ के साथ सामाजिक राष्ट्रीय एकीकरण सनातन धर्मोत्सव का विशिष्ट गुण है। बिहार …मां जानकी की मातृभूमि है, विद्यापति का गायन है, आर्यभट्ट का अन्वेषण केन्द्र है, शंकराचार्य का दर्शन है, चाणक्य की राष्ट्रनीति है..मोहनदास करमचंद गांधी की प्रयोगशाला है…देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद की विद्वता है…और अब बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का एक नए युग के लिए शंखनाद है। बिहार एक नए युग के उदय काल में है। बाला जी की कृपा बिहारवासियों पर बनी रहे! बाबा का प्रण पूर्ण हो!