Breaking

google pixel 6 and google pixel 7 users facing battery drain and overheating problem – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

गूगल का महंगा स्मार्टफोन, कई यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 6 और Pixel 7 के कई यूजर्स फोन खरीद कर पछता रहे हैं क्योंकि वे अपने फोन में बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। रेडिट, गूगल सपोर्ट फोरम और ट्विटर समेत अलग-अलग ऑनलाइन फोरम पर लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि बड़ी संख्या में यूजर्स इस समस्या से जूझ रहे हैं। गूगल के फोन अपने दमदार कैमरों के लिए पॉपुलर है लेकिन बैटरी लाइफ हमेशा से इसका वीक पॉइंट रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, हाल ही के एक अपडेट ने समस्या को बढ़ा दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं…

लेटेस्ट अपडेट हो सकात है ओवरहीडिंग का कारण

Engadget की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक परेशान यूजर ने टेक आउटलेट से संपर्क किया, जिसमें बताया गया कि कैसे उनका Pixel 6 Pro ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन की समस्या से जूझ रहा है। यूजर ने गूगल ऐप और 12 मई को जारी एक अपडेट पर संदेह जताते हुए, बैकग्राउंड में ऐप के बैटरी कंजंप्शन को दिखाने वाले स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। ऐप के पुराने वर्जन में वापस जानें पर बैटरी की समस्या में मामूली कमी आई। 

iPhone 15 आने से पहले ही सस्ता हुआ iPhone 14, ₹35000 रह गई कीमत

कुछ यूजर्स ने फैक्टरी रीसेट करने और ऐप्स को फिर से इंस्टॉल करने का प्रयास किया है, लेकिन समस्या बनी रही। गूगल से मदद मांगने वाले यूजर्स को कोई खास सपोर्ट मिला है। गूगल ऐप के पुराने वर्जन में वापस आना सभी यूजर्स के लिए प्रभावी साबित नहीं हुआ है। एक यूजर ने सर्वर-साइड इश्यू की संभावना के बारे में बताया है। यानी इस बात की भी संभावना है कि ऐप द्वारा ट्रिगर किए गए कुछ सर्वर इंटरैक्शन या नेटवर्क से संबंधित एक्टिविटी बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग का कारण बन रही हैं। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!