ऐप पर पढ़ें
वीवो ने अपनी Vivo S17 Series के पहले स्मार्टफोन Vivo S17e को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस कदम ने सबको इसलिए हैरान कर दिया है क्योंकि वीवो आमतौर पर चीन में पूरी एस-सीरीज को एकसाथ लॉन्च करता है। नया फोन 5G सपोर्ट और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और तेज चार्ज होने वाली बैटरी है। कितनी है वीवो के नए फोन की कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
Vivo S17e की खासियत
कंपनी ने फोन के S16e के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। यह फोन 6.78-इंच फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज 60° 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी से लैस है। Vivo S17e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है, साथ ही एक यूनिक रिंग एलईडी है जिसे कंपनी ऑरा लाइट कहती है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है।
iPhone 15 आने से पहले ही सस्ता मिल रहा iPhone 14, ₹35000 रह गई कीमत
फोन में 12GB रैम और 5G सपोर्ट
Vivo S17e के अन्य खास फीचर्स में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर और हाई-रेस ऑडियो शामिल हैं। यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजनओएस पर काम करता है और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G वोल्ट, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप- सी और एनएफसी जैसे ऑप्शन शामिल हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.20×74.90×7.4 एमएम है और यह सिर्फ वजन 178 ग्राम वजनी है।
कीमत और उपलब्धता
वीवो का S17e स्मार्टफोन अब ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 20 मई को चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह तीन अलग-अलग कलर्स- क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 2099 युआन (लगभग 24,700 रुपये) और 8GB+256GB की कीमत 2299 युआन (लगभग 27,000 रुपये) है। इसके अलावा फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 29,500 रुपये) में उपलब्ध है।