CSK vs KKR 2023 Dhoni was adjusting his cap Shardul Thakur came from behind and hugged watch cutest video – CSK vs KKR 2023: धोनी कर रहे थे कैप सही, शार्दुल ठाकुर ने पीछे से आकर लगाया गले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच चेन्नई के चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस सीजन में सीएसके का अपने होम ग्राउंड पर यह आखिरी लीग मैच था। इसके बाद सीएसके को अपना आखिरी लीग मैच 20 मई को दिल्ली में खेलना है। मैच में भले ही सीएसके को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच खत्म होने के बाद पूरी टीम ने मिलकर स्टेडियम में आए सीएसके फैन्स को शुक्रिया अदा किया। केकेआर की ओर से इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में महज 15 रन दिए और एक विकेट भी लिया। शार्दुल ने सीएसके की पारी का 19वां ओवर फेंका था और उसमें महज पांच रन दिए थे। मैच के बाद शार्दुल ने पीछे से जाकर जिस तरह से धोनी को गले लगाया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शार्दुल ठाकुर केकेआर से पहले सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके हैं और वह धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खिताब भी जीत चुके हैं। धोनी और शार्दुल के बीच की केमेस्ट्री देखकर फैन्स एकदम खुश हो गए। इतना ही नहीं फैन्स ने कहा कि शार्दुल को येलो जर्सी में वापसी करनी चाहिए।

विराट ने बताया, अगर वे गेंदबाजी करते तो RR कितने रन पर ऑल आउट होती

RCB की जीत पर LSG का ट्वीट, फैंस ने लगाई ‘कोहली vs गंभीर’ की गुहार

दरअसल मैच के बाद धोनी मैदान पर खड़े होकर अपनी कैप सही कर रहे थे, इसी बीच शार्दुल पीछे से आए और उन्हें गले लगा लिया। धोनी पलटकर शार्दुल से मिले और दोनों के बीच कुछ देर हंसी-मजाक भी हुआ। मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए, जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!