ऐप पर पढ़ें
भारतीय ब्रैंड Lava की ओर से मार्केट में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन ऑफ किया जा रहा है लेकिन कंपनी केवल बजट सेगमेंट तक सीमित नहीं रहना चाहती। लावा अपना दमदार स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G भारत में 16 मई को लॉन्च करने वाली है और लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन का हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया है। इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सब सामने आ चुके हैं और यह मौजूदा 5G विकल्पों को सीधी टक्कर देगा।
लावा के नए फोन Lava Agni 2 5G की बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर होगी और इसका लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। फोन का डिजाइन लोकप्रिय टिप्सटर पारस गुगलानी की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो के चलते ऑनलाइन लीक हो गया है। टिप्सटर ने इस फोन के डिजाइन के अलावा कुछ स्पेसिफिकेशंस से भी पर्दा उठाया है और बताया है कि इसे किस रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशन में मार्केट में उतारा जाएगा।
7GB रैम और 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन 10 हजार से कम में, इस लावा फोन पर ऑफर
कर्व्ड-डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन
वीडियो के जरिए सामने आया है कि स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के बीच में पंच-होल दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश दिया गया है और इन्हें गोलाकार कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा बनाया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर लावा और 5G ब्रैंडिंग दिख रही है। सामने आया है कि इसे 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
Agni 2 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
दमदार परफॉर्मेंस के लिए Lava Agni 2 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के अलावा Android 13 वाला स्टॉक और क्लीन UI एक्सपीरियंस मिलेगा। पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा वाला क्वॉड सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ मिल सकता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले 1600×900 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलने की उम्मीद है। इसकी बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
नए 5G स्मार्टफोन्स हो गए सस्ते, 15 हजार रुपये से कम कीमत में ये बेस्ट विकल्प
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी फोन का हिस्सा बनाया जाएगा और कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलेगा। इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब होने की उम्मीद है।