लावा ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर भारत में Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को खास तौर से मिड-रेंज बजट वाले ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है, जो तेज गेमिंग और ऐप एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा भी फोन में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी हैं। फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं लावा के नए 5G फोन में क्या है खास
कीमत, पहली सेल और ऑफर की डिटेल
नए Lava Agni 2 5G की कीमत 21,999 रुपये है। फोन की बिक्री 24 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत, सभी प्रमुख डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे फोन की कीमत 19,999 रुपये हो जाती है।
Lava Agni 2 5G की खासियत
कंपनी का दावा है कि फोन पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस, एआई कैमरा एन्हांसमेंट, इंटेलीजेंट परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करने में मदद करता है। फोन में बड़ी और सेगमेंट बेस्ट कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.78 इंच है। इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है और इसमें HDR, HDR 10, HDR 10+ और Widevine L1 का सपोर्ट भी मिल जाता है।
फिर सस्ता मिल रहा 80 हजार रुपये iPhone 14, मात्र ₹35000 रह गई कीमत
कंपनी का कहना है कि फोन में एर्गोनोमिक 3D डुअल कर्व डिजाइन मिलता है, जिससे इसे पकड़ना आसान हो जाता है। डिस्प्ले में मजबूत ग्लास लगा है। इसके अलावा बैक पैनल पर मैट फिनिश के साथ प्रीमियम 3D ग्लास बैक डिजाइन मिलता है। इसमें बेहद पतला (2.3 मिमी) बॉटम बेजेल है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.65% है।
16GB तक वर्चुअल रैम और फास्ट चार्जिंग
फोटोग्राफी के लिए फोन में सुपर 50 मेगापिक्सेल क्वाड कैमरा है, जो सेगमेंट फर्स्ट 1.0-माइक्रोन (1 um) पिक्सेल सेंसर के साथ आता है, जो अधिक लाइट और डिटेल के साथ फोटो कैप्चर करता है। फोन में 8GB रैम के साथ सेगमेंट बेस्ट 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसे वर्चुअली 16GB रैम तक बढ़ाया जा सकता है। अग्नि 2 में 66W चार्जर के साथ 4700mAh की बैटरी है, जो 16 मिनट से भी कम समय में फोन को 50% तक चार्ज कर देती है।
भारतीयों की मौज: इस दिन लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला 5G मोटो फोन, देखें खासियत
अग्नि 2 13 5G बैंड का सपोर्ट करता है, जिसमें सभी भारतीय और प्रमुख वैश्विक 5G बैंड शामिल हैं। अन्य लावा स्मार्टफोन्स की तरह, अग्नि 2 भी क्लीन एंड्रॉयड 13.0 ओएस के साथ आता है, जिसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं है और न ही कोई विज्ञापन या कोई अनवांटेड नोटिफिकेशन है। कंपनी ने एंड्रॉइड 14 और 15 अपग्रेड और 3 साल के लिए क्वाटर्ली सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
खराब हुआ तो नया फोन देगी कंपनी
इसके अलावा, ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए लावा अग्नि मित्र सर्विस लेकर आई है, जो घर पर ही ग्राहकों को फ्री रिप्लेसमेंट प्रदान करेगी। यानी वारंटी पीरियड के दौरान, फोन में कोई भी हार्डवेयर से संबंधित खराबी आने पर फोन को रिप्लेस किया जाएगा। इसके लिए सभी ग्राहक को एक डेडिकेटेड पर्सनल ‘अग्नि मित्र’ का सपोर्ट दिया जाएगा। घर पर सर्विस का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें