ऐप पर पढ़ें
इनफीनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G लॉन्च होने को तैयार है। इनफीनिक्स नोट 30 सीरीज का यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस होगा। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन लीक हो गए हैं। टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको पावरफुल मीडियाटेक प्रोसेसर और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। सबसे खास बात है कि कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल और एक एआई कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इनफीनिक्स का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: सैमसंग के नए फोन में पावरफुल प्रोसेसर और 50MP कैमरा, डिस्प्ले भी धांसू
ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड और इंटरस्टेलर ब्लू में आएगा। इसके साथ ही बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करने वाली है। यह फोन इस महीने के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
(Photo: revu)