ऐप पर पढ़ें
चाइनीज प्रीमियम ब्रैंड OnePlus की ओर से मार्केट में प्रीमियम डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के जरिए पहचान बनाई गई और कंपनी के पास अब एंड्रॉयड फोन मार्केट का बड़ा शेयर है। लगातार इनोवेशंस कर रही वनप्लस रुकना नहीं चाहती और अभी से OnePlus 12 को मिलने वाले कैमरा अपग्रेड्स पर काम कर रही है। संकेत मिले हैं कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप फोन में नया पेरीस्कोप लेंस शामिल करेगी, जिससे यूजर्स को अच्छी जूम क्षमता का फायदा मिले।
वनप्लस ने इस साल अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 के साथ OnePlus 11R लॉन्च किया था और उसके बाद नॉर्ड सीरीज का नया फोन भी कम कीमत पर 108MP के साथ उतार चुकी है। इसके अलावा कंपनी के हाई-एंड डिवाइसेज Ace 2 और Ace 2V भी मार्केट में लॉन्च हुए हैं। हालांकि, कैमरा के मामले में OnePlus 11 को किसी दूसरे मॉडल ने टक्कर नहीं दी है और इसे भी OnePlus 12 के साथ बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है।
OnePlus फोन के लिए आया Android 14 अपडेट, अभी इंस्टॉल करने की गलती ना करें
पेरीस्कोप कैमरा लेंस टेस्ट कर रही कंपनी
लेटेस्ट लीक्स लोकप्रिय टिप्सटर Digital Chat Station की ओर से शेयर किए गए हैं और चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर उनकी पोस्ट से OnePlus 12 के संभावित कैमरा फीचर्स लीक हुए हैं। टिप्सटर का दावा है कि ब्रैंड अपने SM8650 मॉडल नंबर वाले प्रोडक्ट के लिए नया पेरीस्कोप कैमरा टेस्ट कर रहा है। इस मॉडल नंबर से क्वॉलकॉम के अगले फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के संकेत मिले हैं, जो अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है।
सबसे पावरफुल चिपसेट वाला OnePlus फोन
साफ है कि अगर नए मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा तो वह कंपनी का अगला फ्लैगशिप हो सकता है। लीक्स में भले ही किसी स्मार्टफोन का नाम ना बताया गया हो लेकिन OnePlus क्वालकॉम का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट हर साल अपने फ्लैगशिप फोन्स में ही देती है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा और इसे OnePlus 12 का हिस्सा बनाया जाना तय माना जा सकता है।
सबसे ज्यादा बिकने वाले OnePlus TV पर छूट, नई कीमत 14 हजार रुपये से कम
बेहतरीन जूम क्षमता के साथ सैमसंग को टक्कर
सामने आया है कि OnePlus 12 में यूजर्स को नया पेरीस्कोप सेंसर मिल सकता है, जैसा Samsung Galaxy S23 लाइनअप के मॉडल्स में दिया गया है। पेरीस्कोप लेंस के साथ किसी भी कैमरा सेटअप में बेहतर लॉसलेस जूम का फायदा यूजर्स को मिलता है और Galaxy S23 Ultra के साथ सैमसंग ने इस सेंसर का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। ओप्पो के फोन्स में भी पेरीस्कोप सेंसर देखने को मिल चुका है और अब वनप्लस की रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) ओप्पो के साथ काम कर रही है। ऐसे में संभव है कि पेरीस्कोप सेंसर के साथ वनप्लस का फ्लैगशिप फोन सैमसंग को टक्कर दे सके।