बीडीओ ने बैंकर्स कमिटी के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को बैंकर्स कमिटी की एक आवश्यक बैठक हुई,बैठक में बिभीन्न बैंकों के एलडीएम शामिल हुए।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।
इस दौरान सभी बैंक अधिकारियों ने जिला का वितीय स्थिति 2022-23 को प्रस्तुत किया।बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले का CD रेशन इस वर्ष के अनुसार41.12 प्रतिशत है।जिसमे सारण जिला के जमा-14284.25लाख एवम उसके एवज में ऋण 5873.33लाख जिला है।
वार्षिक लक्ष्य को बैंक ने 101.55%प्राप्त किया है।जिसमे कृषि में 88.76%MSME में 58.92%अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 205.49%तथा गैर प्राथमिक प्राप्त क्षेत्र में 157.18%की उपलब्धि रही ।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस वितीय वर्ष में 50 का मिशन प्राप्त है।
जिसमे सारण जिला में रेश्यो 50%करना है।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि मई महीना में पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लोन बितरण किया जाएगा तथा ऋण की वसूली भी होना है।पंचायत स्तर पर जीवन ज्योति
बीमा,केसीसी,होम,शिक्षा समेत अन्य ऋण दिया जाएगा।इस मौके पर एलडीएम प्रदीप कुमार,एलडीएम नवार्ड अंशुमान,एसबीआई, सेंट्रल बैंक,बंधन बैंक,के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दाउदपुर की खबरें : मांझी पुलिस ने देशी शराब के वाहन को किया जब्त
सीवान के सिसवन में बालू लदे ट्रकों को पकड़ने गए डीटीओ को पीटा,क्यों?
अमेरिका में कब तक जानलेवा साबित होता रहेगा गन कल्चर?
राहुल के भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा हुआ?